shoaib bashir took 9 wickets vs zimbabwe test match shown lethal form to india before their england tour | W,W,W,W,W,W…बल्लेबाजों का ‘काल’ बना 21 साल का इंग्लिश बॉलर, भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले मचाई तबाही

admin

shoaib bashir took 9 wickets vs zimbabwe test match shown lethal form to india before their england tour | W,W,W,W,W,W...बल्लेबाजों का 'काल' बना 21 साल का इंग्लिश बॉलर, भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले मचाई तबाही



Shoaib Bashir Bowling: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने 24 मई 2025 को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. 20 जून से शुरू होने वाला यह दौरा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल का भारत के लिए पहला टेस्ट दौरा होगा. नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम के लिए इंग्लैंड का यह दौरा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों को उतना अनुभव नहीं है.
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड आने से पहले ही टीम इंडिया को एक युवा इंग्लिश गेंदबाज ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से चेतावनी दे दी है. हाल ही में हुए इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुए मुकाबले में इस बॉलर ने ऐसा किया, जिसे अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाया, जिसे बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने ढाई दिन में ही जीता लिया.
इंग्लैंड ने ढाई दिन में ही जीत लिया मैच
इंग्लैंड ने इस मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से करारी शिकस्त दी और वह भी सिर्फ ढाई दिन में. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 565 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप के शतक शामिल थे. जिम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों में इंग्लैंड के स्कोर के करीब भी नहीं पहुंच पाई. इस शानदार जीत ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ आगामी बड़ी सीरीज से पहले आत्मविश्वास दिया है.
— England Cricket (@englandcricket) May 24, 2025
21 साल के गेंदबाज ने 9 विकेट लेकर मचाई तबाही
दरअसल, इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट हासिल किए, जिसने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खेमे में एक ‘चेतावनी’ का संकेत दे दिया है. 21 साल के शोएब बशीर ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से खूब परेशान किया. उन्होंने मैच की पहली पारी में 3 विकेट झटके और दूसरी पारी में तो उन्होंने कहर ही बरपा दिया. उन्होंने 6 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस तरह उन्होंने मैच में कुल 143 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए. यह उनका टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
— England Cricket (@englandcricket) May 24, 2025
भारत के लिए अलर्ट
भारत के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को स्विंग के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों का भी सामना करना पड़ेगा. बशीर जैसे युवा स्पिनर जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रभाव डाल सकते हैं, भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक नई चुनौती पेश कर सकते हैं. चूंकि भारत की टीम में कई युवा बल्लेबाज शामिल हैं, उन्हें इस तरह के उभरते हुए स्पिनरों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. यह प्रदर्शन भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले एक महत्वपूर्ण संदेश है कि इंग्लैंड के पास सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं, बल्कि युवा और प्रभावी स्पिनर भी मौजूद हैं.
बशीर ने भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू
बताते चलें कि शोएब बशीर ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 साल की उम्र में भारत के खिलाफ किया था. 2024 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की उस टेस्ट सीरीज में बशीर ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित भी किया. टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच (विशाखापत्तनम में) बशीर का पहला टेस्ट मैच था. अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद उन्होंने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल लिया था, जो उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी है.
उस मैच में उन्होंने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और रजत पाटीदार जैसे बड़े शिकार किए थे. इतना ही धर्मशाला में खेले गए इस सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने 5 विकेट हॉल नाम किया. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने घर में उनकी जबरदस्त बॉलिंग से एक बात तो साफ हो गई है कि वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए अच्छी खासी दिक्कतें पैदा करने वाले हैं.
शोएब बशीर का टेस्ट करियर
शोएब बशीर के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कुल 58 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 36.39 है. बशीर ने टेस्ट क्रिकेट में 4 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ आया, जहां उन्होंने एक पारी में 6 विकेट (6/81) लिए. जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट (9/143) लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन है. इसी मुकाबले में उन्होंने अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए, जिससे वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बॉलर बन गए. उन्होंने 21 साल की उम्र में ऐसा किया.



Source link