PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए हैं. उन्होंने सीजन में ताबड़तोड़ अंदाज में प्रदर्शन किया और टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया. दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें अपने टेस्ट प्लान से बाहर कर दिया है. इंग्लैंड टूर से ड्रॉप होने के बाद अय्यर का पहला रिएक्शन वायरल है. टीम के ऐलान के बाद श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरे और एक धांसू पारी को अंजाम दिया.
पंजाब किंग्स की नंबर-1 की लड़ाई
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर एंड कंपनी पाइंट्स टेबल में नंबर-1 की लड़ाई लड़ रही है. दिल्ली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान डु प्लेसी ने कहा, ‘हम गेंदबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि आज यह 50-50 है. बस टीम का मेकअप है. हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेल रहे हैं. यह लक्ष्य का पीछा करते समय मदद करता है.’
क्या बोले श्रेयस अय्यर?
श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘निश्चित रूप से चेहरे खुश हैं. मैं संतुष्ट और नहीं भी. हम यहां से गति से रन बनाना चाहते हैं. प्रत्येक व्यक्ति टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. अभी तक आधा काम हो चुका है. वर्तमान में बने रहना और हर संभव मौके का फायदा उठाना महत्वपूर्ण है. इंग्लिस और स्टोइनिस टीम में वापस आ गए हैं.’ श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में श्रेयस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला खूब बोला.
बल्ले से निकाला गुस्सा
पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने उतरे और धांसू अर्धशतक ठोका. अय्यर की फिफ्टी की बदौलत पंजाब की टीम स्कोरबोर्ड पर 206 लगाने में कामयाब हुई. जवाबी कार्यवाही में दिल्ली भी पंजाब का खेल बिगाड़ने में जुटी है.
ये भी पढ़ें… नया ‘हिटमैन’ बनने को तैयार खूंखार बल्लेबाज… IPL में काट रहा गदर, BCCI से बुलावा आने पर पहला रिएक्शन
इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.