Last Updated:May 24, 2025, 18:17 ISTAmethi Latest News: यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज रेलवे स्टेशन की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना शोचालय जाने के समय करना पड़ रहा है. जब इस पर लोकल18 ने पड़ताल की तो…और पढ़ेंX
गौरीगंज रेलवे स्टेशन का शौचालयअमेठी. सरकार एक तरफ रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें बेहतर बनाने का काम कर रही है. लेकिन अमेठी जिले के वीआईपी होने के बावजूद भी रेलवे स्टेशनों में समस्याओं का अंबार है. अमेठी जिले के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यात्रियों को स्टेशन पर पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए उन्हें काफी कठिनाई हो रही है यात्रियों को इसकी सुविधा बेहतर तरीके से नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से उन्हें समस्या हो रही है
स्टेशन पर शोचालय की समस्या यात्रियों को कर रही परेशानगौरीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी की समस्या हो रही है. पीने का पानी खारा और दूषित है. इसके अलावा शौचालय की समस्या यात्रियों को परेशान कर रही है. शौचालय में गंदगी का अंबार है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए काफी समस्या हो रही है. रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई न होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा वेटिंग रूम मे लगे पंखे भी सही से नहीं चल रहे हैं जिसकी वजह से यात्रियों को गर्मियों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दुल्हन ने प्यार से लगाया फोन, बोली – ‘शाम हो गई, बारात कहां है?’ दूल्हे से मिला ऐसा जवाब, नहीं हो पाई शादी
महिला यात्री ने बताया सबकुछअमेठी जिले से अंतू जान पद प्रतापगढ़ जाने वाले एक महिला यात्री ने बताया कि पानी की समस्या है, इसके अलावा शौचालय भी बहुत गंदा है, हम सबको दिक्कत होती है अगर सही हो जाए तो बेहतर होगा. वहीं एक और महिला ने बताया कि शौचालय खराब है और पानी की भी समस्या है यह सब समस्या ठीक होने से हम सबको फायदा होगा और इस पर यहां रेलवे को ध्यान देना चाहिए.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshGround Report: यूपी का यह रेलवे स्टेशन सबसे गंदा? टॉयलेट तक नहीं साफ