कानपुर: यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं. अब छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि आगे क्या करें? किस कोर्स में दाखिला लें जिससे बेहतर करियर बन सके? ऐसे में कई बार छात्र भ्रम में पड़ जाते हैं और जल्दबाजी में ऐसा कोर्स चुन लेते हैं, जो उनके भविष्य के हिसाब से सही नहीं होता.
इसी को लेकर कानपुर की जानी-मानी काउंसलर और इनोविया अकादमी की संस्थापक दीपाली शहलोत से हमने बात की. उन्होंने कहा कि “घबराएं नहीं, सोच-समझकर फैसला लें आज के समय में कोर्सेस की कोई कमी नहीं है. बस जरूरी है सही दिशा में कदम बढ़ाना.
जॉब गीवर बनें, सिर्फ जॉब सीकर नहींदीपाली शहलोत का कहना है कि आज के युवा को सिर्फ नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए. स्टार्टअप, बिजनेस या स्किल बेस्ड कोर्स से छात्र खुद का करियर बना सकते हैं.बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे पारंपरिक विकल्प तो हैं ही, लेकिन अगर छात्र शहर से बाहर जाकर अच्छे संस्थान में दाखिला लेते हैं और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से स्किल कोर्स चुनते हैं, तो उनका करियर और भी मजबूत हो सकता है.
एआई ने नौकरी छीनी नहीं, नई नौकरी बनाई हैआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर छात्रों में डर बना हुआ है, लेकिन दीपाली शहलोत कहती हैं कि यह डर गलत है. एआई ने नौकरियां छीनी नहीं, बल्कि हर इंडस्ट्री में नई नौकरियां बनाई हैं.कम अंक आने पर भी छात्र परेशान न हों. होटल इंडस्ट्री, शेफ, कारपेंटर जैसे प्रोफेशन भी बेहतरीन विकल्प हैं. जरूरी है कि छात्रों के पास जानकारी हो और वे अपने अंदर की स्किल्स को पहचानें.
इन सेक्टर्स में हैं शानदार मौकेहॉस्पिटैलिटी, डिजाइन, डाटा साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर में कई कोर्सेस हैं जहां से पढ़ाई करके तुरंत नौकरी मिल सकती है. साथ ही अंग्रेजी भाषा और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर भी ध्यान देना जरूरी है.
पीसीएम (विज्ञान वर्ग) के छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प1. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग 2. डाटा एनालिटिक्स 3. बिग डाटा 4. डाटा साइंस 5. एथिकल हैकिंग 6. रोबोटिक्स 7. एयरोस्पेस 8. साइबर सिक्योरिटी 9. टीचिंग 10. ब्लॉकचेन इंजीनियरिंग 11. गेम कोडिंग
बायोलॉजी (जीव विज्ञान) के छात्रों के लिए कोर्सेस1. स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी 2. हेल्थ केयर मैनेजमेंट 3. हेल्थ टूरिज्म 4. डायटीशियन 5. बायोटेक्नोलॉजी 6. न्यूरोइंफोर्मेटिक्स 7. न्यूरोपैथी एंड योगा साइंस 8. एनवायरनमेंटल साइंस 9. ऑप्टोमैट्री 10. ऑडियोलॉजी 11. क्लीनिकल रिसर्च 12. हॉस्पिटल मैनेजमेंट
कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर्सेस1. रिस्क मैनेजमेंट 2. बजट एनालिस्ट 3. सीएमए 4. टैक्स कंसल्टिंग 5. कॉरपोरेट स्ट्रेटजिस्ट 6. वेल्थ मैनेजमेंट 7. वेंचर कैपिटल 8. फाइनेंशियल एनालिस्ट 9. स्टॉक ब्रोकिंग 10. इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
आर्ट्स (कला) के छात्रों के लिए विकल्प1. लिबरल आर्ट्स 2. साउंड डिजाइन 3. ऐप डिजाइन 4. ग्राफिक डिजाइन 5. विजुअल मर्चेंडाइजर 6. कंटेंट राइटिंग 7. सोशल मीडिया मैनेजमेंट 8. फैशन स्टाइलिंग 9. रेडियो जॉकी