भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज यानी शनिवार को करेगी. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह उपलब्ध नहीं होंगे.
इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह उपलब्ध नहीं होंगे बुमराह?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के सभी पांचों टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह ने BCCI को सूचित किया है कि उनका शरीर इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा खेलने का दबाव नहीं झेल सकता है. इसलिए सेलेक्शन कमिटी इस दुविधा में है कि क्या इसी तरह के अनिश्चित गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाए. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन पांचवें और अंतिम मैच के दौरान पीठ में चोट लगने के कारण वह गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे.
जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता एक बड़ा झटका
जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनके गेंदबाजी साथी मोहम्मद शमी के इंग्लैंड जाने की संभावना नहीं है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार मोहम्मद शमी जो IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं, वह फिलहाल टेस्ट क्रिकेट के हाई वर्कलोड को उठाने के लिए तैयार नहीं हैं.
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सस्पेंस
BCCI के मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य शुक्रवार को मोहम्मद शमी के फिटनेस स्तर का आकलन करने के लिए लखनऊ गया था. अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि सेलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर करने का मन बना लिया है या नहीं. हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि वे एहतियात के तौर पर मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम से बाहर कर देंगे, जब तक कि मेडिकल स्टाफ से पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आ जाती.
Policeman killed, terrorist ‘injured’ in J&K gunfight
JAMMU: A policeman was killed and a terrorist believed to be injured in a gunfight in a remote…

