Last Updated:May 24, 2025, 10:31 ISTUP Latest News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुल्हन के सपने बिखर गए. नई जिंदगी के सपने संजोकर, हाथों में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी. देर शाम तक जब बारात नहीं आई तो दुल्हन का धैर्य जवाब दे गया. उसने …और पढ़ेंदुल्हन सजी-धजी बैठी रही.हाइलाइट्सदहेज की मांग पर बारात नहीं पहुंची, शादी टली.दूल्हे पक्ष ने 1 लाख नकद, बाइक और सोने की चेन मांगी.दुल्हन पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात ही नहीं पहुंची. यह मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के कसरैलाडीह गांव का है, जहां एक लड़की अपने सजे-धजे हाथों में मेहंदी लगाए, पूरी रात दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं आई.
दुल्हन पक्ष के अनुसार, शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और मेहमानों की मौजूदगी में इंतजार हो रहा था, लेकिन लड़के वालों ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया.
दहेज में मांगा येदुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज में एक लाख रुपये नकद, अपाचे मोटरसाइकिल और दूल्हे व उसके पिता के लिए सोने की चेन की मांग की गई थी. उन्होंने जैसे-तैसे कुछ इंतजाम करने की कोशिश की, लेकिन जब पूरी मांग पूरी नहीं हो सकी तो लड़के वालों ने दूल्हे की बीमारी का बहाना बनाकर बारात लाने से इनकार कर दिया.
पति पहनता था बिकिनी, रात को ढूंढता था मर्द, पत्नी पहुंच गई पुलिस के पास, बोली- मेरे वो आदमियों के साथ…
पुलिस से की गई शिकायतबारात के नहीं पहुंचने से दुल्हन पक्ष को भारी अपमान और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा. परिजनों ने इस मामले की शिकायत बदोसराय कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार की मांग है कि दहेज के लालच में बेटी की शादी तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो.
न्याय की उम्मीद में बैठा परिवारइस घटना से न केवल एक लड़की का सपना टूटा है, बल्कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति की क्रूरता भी उजागर हुई है. अब पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है और प्रशासन से उम्मीद कर रहा है कि दोषियों को सजा मिले ताकि भविष्य में कोई और बेटी इस तरह की पीड़ा से न गुजरे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bara Banki,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदुल्हन ने प्यार से लगाया फोन, बोली – ‘बारात कहां है?’ दूल्हे से मिला ऐसा जवाब