Sports

आज होगा भारत के नए कप्तान का ऐलान, क्या ये क्रिकेटर टेस्ट टीम का लीडर बनने के है लायक?



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी आज भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करेगी. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं.
क्या ये क्रिकेटर टेस्ट टीम का लीडर बनने के है लायक?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लायक हैं? शुभमन गिल ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर 128 रन है. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक एक भी दोहरा शतक नहीं जमाया है.
टेस्ट टीम में जगह भी पक्की नहीं
शुभमन गिल ने किसी भी SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एक भी शतक नहीं ठोका है. ये भी तय नहीं है कि शुभमन गिल टेस्ट टीम में ज्यादा वक्त तक टिक पाएंगे या नहीं. विदेशी धरती पर शुभमन गिल का बैटिंग औसत बहुत खराब है. विदेशी धरती पर शुभमन गिल के बल्ले से महज 29.50 की औसत से रन निकले हैं. ऐसे में शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला उल्टा टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शुभमन गिल का बल्लेबाजी औसत 20 से नीचे चला जाता है.
विदेशों में बेहद कमजोर बल्लेबाज
शुभमन गिल ने अब तक SENA देशों और वेस्टइंडीज में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 559 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 25 रहा है. शुभमन गिल ने इस दौरान 24 पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 91 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद से शुभमन गिल का बल्ला SENA देशों में खामोश रहा है. यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग पोजीशन पर अपनी जगह पक्की करने के बाद शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया और तब से वह संघर्ष कर रहे हैं, खासकर विदेशी परिस्थितियों में. यह सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यकीनन शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बनने के लायक हैं.



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top