उत्तर प्रदेश में मौसम के उलटफेर का दौर जारी है.कहीं गर्मी तो कहीं आंधी बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है.इन सब के बीच शनिवार को भारतीय मौसम विभाग ने आंधी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार (24 मई) को यूपी के करीब 60 जिलों में बारिश की संभावना है.अनुमान है कि बारिश के दौरान तेज हवाएं और बिजली भी गिर सकती है. अनुमान है लखनऊ,गाजियाबाद, नोएडा,वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज,अयोध्या,अमेठी,देवरिया, सुल्तानपुर, बस्ती,सोनभद्र, चंदौली,रामपुर,बरेली समेत आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है.
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में छाए रहेंगे बादलबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आज 24 मई को यूपी के ज्यादातर जिलों में बादल छाएं रहेंगे. इस दौरान कहीं कम तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है. ऐसा मौसम अगले 2 दिनों तक बना रहेगा. हालांकि इस दौरान तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.
इन जिलों में हुई बारिशबता दें शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में आसमान में बादल भी छाए और तेज हवाओं के बीच कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को नोएडा,गाजियाबाद,आजमगढ़,गोरखपुर,कुशीनगर,मुजफ्फरनगर, प्रयागराज और वाराणसी में भी हल्की बारिश हुई.
बांदा में पारा 42 के करीबयूपी में शुक्रवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान में उछाल आया.मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,सबसे ज्यादा तापमान यूपी के बांदा में रिकॉर्ड हुआ.यहां आसमान से आग बरसी रही और अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस के दर्ज किया गया.वहीं झांसी में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.
शहर अधिकतमन्यूनतमएयर क्वालिटी इंडेक्सलखनऊ 38.025.496आगरा38.626.180कानपुर36.324.0 64मेरठ35.023.4108वाराणसी39.227.6 66