Sports

3 players who may be out of Team India fate in hands of Gautam Gambhir Ajit Agarkar for England tour |BGT में खिले चेहरे लेकिन अब टूट जाएगा दिल, 3 खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से होंगे OUT! गंभीर-अगरकर के हाथ में किस्मत



India tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. शनिवार (24 मई) को हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टीम की घोषणा करेंगे. 20 जून को टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और उससे पहले चुनी जाने वाली टीम में कई खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलने वाली है. दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जगह खाली हुई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सभी प्लेयर्स का इंग्लैंड जाना मुश्किल है.
3 युवा खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में भी करारी शिकस्त मिली थी. अब गौतम गंभीर एंड कंपनी को आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इसके लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हम आपको यहां ऐसे 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो अलग-अलग कारणों से इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में जगह बनाने से चूक सकते हैं.
हर्षित राणा
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू के बाद से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उनसे ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त बॉलिंग की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया था. दो टेस्ट मैच के बाद ही उन्हें टीम से निकाल दिया गया था. पर्थ टेस्ट में उन्होंने चार विकेट लिए थे, लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. गेंद को ताकत से पिच पर पटकने की क्षमता के कारण उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ था. इंग्लैंड में ऐसा नहीं होगा. वहां स्विंग और तेजी की जरुरत पड़ेगी. ऐसे में हर्षित का पत्ता टीम से कट सकता है. अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज रेस में उनसे आगे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में ‘सरप्राइज पैकेज’ होगा धोनी का लाडला, 22 मैचों में ले चुका है 74 विकेट, मोहम्मद शमी को करेगा रिप्लेस!
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एकमात्र टेस्ट में उन्हें संघर्ष करना पड़ा था. आईपीएल में उन्होंने जबरदस्त वापसी की, लेकिन खुद को चोटिल करा बैठे. उन्हें दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और इस कारण इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में भी उनका चयन नहीं हुआ. उनका 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी चयन तय नहीं है. पडिक्कल 2 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 90 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: क्या 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? गौतम गंभीर ने दिया गोल-मटोल जवाब
तनुष कोटियान
तनुष कोटियान ने घरेलू स्तर पर बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और उन्हें रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में चुना गया था. हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. कोटियान को भविष्य में अश्विन का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है, लेकिन अभी रेस में उनसे काफी आगे वॉशिंगटन सुंदर हैं. उनका इंग्लैंड दौरे के लिए चयन तय है. कोटियान ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 1809 रन बना चुके हैं. इसके अलावा कोटियान के नाम 112 विकेट भी हैं. उन्हें अपनी बारी के लिए अभी इंतजार करना होगा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top