Gautam Gambhir Reaction on Rohit Virat Test Retirement: एक तरफ टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है उधर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी. रोहित ने बीते 7 मई तो विराट ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा. दोनों ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने इस फैसले को सार्वजानिक किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने दोनों दिग्गजों के इस फैसले को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं.
कौन अगला कप्तान?
रोहित शर्मा के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. BCCI इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया का ऐलान करेगी. गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर मीडिया को टीम और नए कप्तान के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस से मुखातिब होंगे.
इंग्लैंड दौरे को लेकर बोले गंभीर
गंभीर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगा. इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भी उनकी टीम ने टूर्नामेंट जीता था. गंभीर ने न्यूज-18 से हुई इस बातचीत में रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले को लेकर भी बयान दिया. कोहली के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में कई लोगों को चौंका दिया, क्योंकि कई लोगों का मानना था कि उनके पास इंग्लैंड का एक और दौरा बाकी है.
रोहित-विराट के संन्यास पर क्या बोले हेड कोच?
गंभीर ने साफ तौर पर कहा है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला पूरी तरह से खिलाड़ी का व्यक्तिगत होता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, ‘किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि यह बताए कि किसी को कब संन्यास लेना है और कब नहीं. चाहे वह कोच हो, चयनकर्ता हो या इस देश का कोई भी व्यक्ति. यह अंदर से आता है.’ हालांकि, गंभीर ने माना कि रोहित और विराट जैसे दो वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों के बिना टीम को आगे बढ़ना एक चुनौती होगी.