Last Updated:May 23, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गाजियाबाद में शुरू हुई, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. 30 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.X
गाजियाबाद में सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार , अभ्युदय योजना से पाए फ्री कोचिंगहाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में मुफ्त सरकारी नौकरी कोचिंग योजना शुरू.30 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य.IAS, PCS, SSC, बैंकिंग आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए.शिवम गौतम/गाजियाबाद. सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अब गाजियाबाद में भी शुरू हो गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. योजना का उद्देश्य उन छात्रों को सशक्त बनाना है, जो संसाधनों की कमी के कारण उचित मार्गदर्शन नहीं प्राप्त कर पाते. इसमें IAS, PCS, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS सहित कई प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की ओर से कक्षाएं, स्टडी मटीरियल, टेस्ट सीरीज़ और मोटिवेशनल सेशंस शामिल हैं. गाजियाबाद जिले में जल्द ही इन कक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है. योजना का लाभ उठाने के लिए 30 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी चाहें तो अपने नजदीकी डीएम कार्यालय या विकास भवन से भी संपर्क कर सकते हैं. यह योजना केवल कोचिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन प्रतिभाशाली युवाओं के सपनों को आकार देने की दिशा में एक सार्थक पहल है, जो आर्थिक सीमाओं के चलते अपनी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पाते.
स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल है. ऐसे छात्र जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं.
क्या कहना है स्टूडेंट्स कासिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे दिव्यांश ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन किया है. उनका कहना है कि उन्हें इस योजना की जानकारी उनके दोस्त से मिली. दिव्यांश मानते हैं कि सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल उनके जैसे छात्रों के लिए बेहद लाभकारी है. यह योजना न केवल आर्थिक बोझ कम करती है, बल्कि योग्य मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshhomecareerIAS-IPS का सपना अब होगा साकार, सरकार दे रही है फ्री कोचिंग, ऐसे करें अप्लाई