Axar Patel: मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के बेहद महत्वपूर्ण पिछले मैच से बाहर रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. टीम के असिस्टेंट कोच ने दिल्ली के पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर भी जानकारी दी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. इस मुकाबले में टीम को कप्तान अक्षर पटेल की कमी भी खली.