Last Updated:May 23, 2025, 23:50 ISTRampur Latest News: यूपी के रामपुर में घर के बाहर 30 जहरीले सांप बैठे थे. लेकिन घर के अंदर सभी लोग अंजान थे. जैसे ही गेट खोलकर घरवाले आए, हर किसी के होश उड़ गए. X
रामपुर में यहां, 1, 2, 3 नहीं, छिपकर बैठे थे 30 जहरीले नाग, देखकर हर कोई हैरानरामपुर. यूपी के रामपुर की शाहबाद एसडीएम कॉलोनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दोपहर के समय एक घर के रैंप के नीचे से अचानक 30 सांप के बच्चे निकल आए, साथ मे एक बड़ा सांप भी. शुरुआत में लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर ये सब क्या हो रहा है, लेकिन जब ध्यान से देखा गया तो पता चला कि ये चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के सांप हैं.
स्नेकमेन ने बताया ये सांप जहरीले तो नहीं होते लेकिन इनके काटने से तेज दर्द और सूजन हो सकती है. इसलिए इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. जब इलाके के लोगों ने घर के पास कुछ अजीब हरकत देखी, तो उन्होंने तुरंत एनिमल केयर फाउंडेशन को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर सिंटू ने बिना देरी किए सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन फिर सभी ने राहत की सांस ली, जब सारे सांप पकड़ लिए गए.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का सच क्या? जज ने सुनवाई कर ली पूरी, 4 को आएगा फैसला
दरअसल, इस मौसम में सांप अक्सर अपने बच्चों को सूखी और सुरक्षित जगहों पर छिपा देते हैं. यही वजह है कि ये सभी सांप एक ही घर के नीचे छिपे हुए थे. विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में सिर्फ चार प्रकार के सांप ही ज्यादा जहरीले माने जाते हैं, कोबरा, करैत, रसेल, वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर बाकी ज्यादातर सांप इंसानों के लिए उतने खतरनाक नहीं होते, लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी होता है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को सांप दिखाई दे तो खुद से कुछ भी करने की बजाय तुरंत विशेषज्ञों को बुलाएं, सही वक्त पर दी गई सूचना से न सिर्फ आपकी बल्कि सांप की भी जान बचाई जा सकती है.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rampur,Rampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshघर के बाहर बैठे थे 30 खतरनाक जीव, अंजान थे अंदर सभी लोग, देखते ही निकली चीख