Public review : ‘भूल चूक माफ’ ने जीता दिल..फिल्म देखकर निकले दर्शक बोले- याद रखेंगे 29 तारीख

admin

फौज का पराक्रम देख फूली जनता, करौली में लहराया स्वाभिमान का तिरंगा! जानें...

Last Updated:May 23, 2025, 20:07 ISTMeerut news in hindi : राजकुमार राव अभिनीत बॉलीवुड कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म की कहानी कसी हुई है और एक्टिंग जबरदस्त है.X

दर्शकहाइलाइट्सराजकुमार राव की एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा.फिल्म में कॉमेडी और हास्य का रोचक मिश्रण.राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी ने फिल्म को खास बनाया.मेरठ. बॉलीवुड फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है. Local 18 की टीम फिल्म देखकर निकले लोगों से बात करने पहुंची. सलोनी शेखर ने कहा कि हम सभी की ख्वाहिश होती है कि हमें सब कुछ अच्छा मिलता रहे, लेकिन हम भूल जाते हैं कि हमेशा कर्म करते रहना चाहिए, फल के बारे में नहीं सोचना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें मुकाम मिलता है. ‘भूल चूक माफ’ में इस मैसेज को जिस तरह कॉमेडी और हास्य के रूप में दिखाया गया है, वो तरीका काफी रोचक है. सलोनी शेखर ने कहा कि जिस तरह इस मूवी में बनारस की गलियों को दिखाया गया है, वो अपने आप में बेहद खास है.

परिवार के साथ देखने लायक

Local 18 से बात करते हुए सलोनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार इस मूवी के ट्रेलर आ रहे थे, उसे देखकर मूवी को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था. इसलिए वे अपने परिवार के साथ इस मूवी को देखने आईं. मूवी में रंजन तिवारी के रोल में राजकुमार राव और तितली के रूप में वामिका गब्बी ने जैसी सधी हुई एक्टिंग की, उससे कॉमेडी का अलग रूप देखने को मिला. बबीता कहती हैं कि जिस तरह से मूवी में 29 तारीख को लेकर फोकस किया गया है, राजकुमार राव उसी में उलझे दिखाई देते हैं. उनकी हल्दी की रस्म हो रही है, लेकिन वे शादी की 30 तारीख तक नहीं पहुंच पाते. इस रोमांच ने मूवी को और भी बेहतर बना दिया. इस सीन पर लोगों को सबसे ज्यादा हंसी आई. अगर मूवी की शुरुआत में थोड़ी कड़ियां कमजोर थीं, लेकिन उसके बाद जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें-जितेंद्र संग ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, जिसने मुमताज के हीरो को कहा डर्टी, क्रिकेटर पर हार बैठी थी दिल

इनकी जोड़ी का कमाल

दीपांशी ने कहा कि इस मूवी में मेरिट को लेकर भी एक खास मैसेज दिया गया है. ऐसे में हर वर्ग को इसे एक बार जरूर देखना चाहिए. उन्होंने भी अपने परिवार के साथ इस मूवी को देखा और 10 में से 9 नंबर दिए. उन्होंने कहा शुरू से लेकर एंड तक मूवी में जिस तरह दृश्य दिखाए गए, वो अपने आप में मूवी से दर्शकों को जोड़ने में काफी अच्छी कोशिश है. दर्शकों के अनुसार, करण शर्म ने फिल्म के लिए अलग तरह का विषय चुना है, वो अपने आप में दिलचस्प है. राजकुमार राव और वामिका की जोड़ी ने इसे और खास बना दिया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshPublic review : ‘भूल चूक माफ’ ने जीता दिल..दर्शक बोले- याद रखेंगे 29 तारीख

Source link