बुमराह नहीं… ये Deadly Bowler है जो रूट का कट्टर दुश्मन, पिच पर ही बल्लेबाज के कांप जाते हैं पांव

admin

बुमराह नहीं… ये Deadly Bowler है जो रूट का कट्टर दुश्मन, पिच पर ही बल्लेबाज के कांप जाते हैं पांव



इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट मौजूदा समय में दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 20,758 रन बना चुके हैं. जो रूट ने इस दौरान 53 शतक और 111 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में तो जो रूट का जवाब ही नहीं हैं. जो रूट अभी तक 153 टेस्ट मैचों की 279 पारियों में 50.08 की बेहतरीन औसत से 13,006 रन बना चुके हैं. जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़ चुके हैं. जो रूट के नाम वनडे इंटरनेशनल में 6859 रन और टी20 इंटरनेशनल में 893 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ये Deadly Bowler है जो रूट का कट्टर दुश्मन
इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने भयंकर अंदाज में रनों और शतकों की झड़ी लगाने के बावजूद जो रूट एक गेंदबाज के आगे बेबस नजर आते हैं. क्रिकेट के मैदान पर ये Deadly Bowler जो रूट का सबसे कट्टर दुश्मन है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये गेंदबाज जो रूट को सबसे ज्यादा 14 बार आउट कर चुका है. यह घातक गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बॉलर पैट कमिंस हैं. पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज्यादा 14 बार आउट किया है. इस लिस्ट में दूसरा नंबर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आता हैं, जिन्होंने जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 बार आउट किया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
1. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 14 बार
2. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 13 बार
3. रवींद्र जडेजा (भारत) – 13 बार
4. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 13 बार
5. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) – 12 बार
टेस्ट क्रिकेट में बोलती है जो रूट की तूती
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट जैसे महान बल्लेबाज की तूती बोलती है. जो रूट अभी तक 153 टेस्ट मैचों की 279 पारियों में 50.08 की बेहतरीन औसत से 13,006 रन बना चुके हैं. जो रूट फिलहाल सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 2,916 रन ही दूर हैं. जो रूट अगले 3 साल में बड़ी आसानी से यह टास्क पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. जो रूट ने दिसंबर 2019 तक टेस्ट क्रिकेट में 7359 रन बना लिए थे और उनके नाम पर 17 शतक दर्ज थे. जनवरी 2020 से लेकर अभी तक जो रूट ने जिस रफ्तार के साथ 5,647 टेस्ट रन और 19 टेस्ट शतक जड़े हैं, उससे पता चलता हैं कि उनमें अगले 3 साल में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है.
38 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं जो रूट
जो रूट जिस रफ्तार के साथ टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं, उसे देखते हुए वह अगले 3 साल में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. जो रूट अभी 34 साल के ही हैं. फिटनेस को देखते हुए जो रूट 37 से 38 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. जो रूट ने साल 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बन जाएगा.



Source link