IPL 2025 के दौरान एक बड़ा विवाद देखने को मिल रहा है. पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने बिजनेस पार्टनर्स मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ अदालत में केस दर्ज कराया है. प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और मोहित बर्मन पंजाब किंग्स टीम की पार्टनरशिप है.पंजाब किंग्स टीम केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के अंतरगत आती है. मोहित बर्मन के पास 48 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा बाकी के शेयर करण पॉल के पास हैं.
पंजाब किंग्स की टीम में विवाद
दरअसल, पंजाब किंग्स की टीम में यह पूरा विवाद 21 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई एक्स्ट्रा-ऑर्डिनेरी जनरल मीटिंग (EGM) को लेकर हुआ है. प्रीति जिंटा ने आरोप लगाया है कि यह मीटिंग, कंपनी अधिनियम 2013 और अन्य सचिवीय नियमों के तहत उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना आयोजित की गई थी. प्रीति जिंटा ने पहले ही 10 अप्रैल को ईमेल द्वारा इस एक्स्ट्रा-ऑर्डिनेरी जनरल मीटिंग (EGM) पर आपत्ति जताई थी, लेकिन इसे नजरंदाज कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
प्रीति जिंटा ने अदालत से इस एक्स्ट्रा-ऑर्डिनेरी जनरल मीटिंग (EGM) को अवैध घोषित करने के लिए कहा है. प्रीति जिंटा बिजनेस पार्टनर करण पॉल के साथ इस मीटिंग में शामिल हुईं, लेकिन दोनों ने कार्यवाही के दौरान मुनीश खन्ना को डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का विरोध किया. प्रीति जिंटा और करण पॉल के विरोध के बावजूद, मोहित बर्मन ने नेस वाडिया के समर्थन से मीटिंग जारी रखी. अपनी कानूनी फाइलिंग में, प्रीति जिंटा ने अदालत से अनुरोध किया है कि इस बैठक को अमान्य घोषित किया जाए और मुनीश खन्ना को डायरेक्टर के रूप में कार्य करने से रोका जाए. उन्होंने मीटिंग के दौरान लिए गए किसी भी निर्णय को रोकने के लिए भी कहा है.
पंजाब किंग्स का सपोर्ट कर रहीं प्रीति जिंटा
कानूनी लड़ाई के बावजूद, प्रीति जिंटा IPL 2025 सीजन के दौरान पंजाब किंग्स का सपोर्ट कर रही हैं, जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने साल 2014 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. पंजाब किंग्स की टीम IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स की टीम को जयपुर में 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL मैच खेलना है.
48,563 MBBS and 29,080 PG seats added in six years: Centre in Rajya Sabha
NEW DELHI: There is an increase of 48,563 MBBS seats and 29,080 PG seats in the country from…

