Peeing On The Toilet Seat: जब किसी घर में महिला और पुरुष एकसाथ रहते हैं, तो दोनों को एक दूसरे की सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए, वरना बहुत बुरा हो सकता है. ऐसा अक्सर होता है कि घर के मर्द आसल की वजह से टॉयलेट में खड़े होकर पेशाब करते वक्त टॉयलेट सीट को ऊपर नहीं करते, जिससे यूरिन इस सीट पर फैल सकता है. लेकिन ये गलत तरीका साथ रहने वाली महिलाओं को बेहद बीमार कर सकता है, इसकी चेतावनी कई डॉक्टर्स भी देते हैं.
मर्दों का सुधरना जरूरीडॉ. मनन वोहरा (Dr. Manan Vora) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए पुरुषों को वार्न किया, “मर्दों अगर अब भी आप टॉयलेट सीट पर पेशाब करते हो, तो अब बात करने का वक्त आ गया है. जब आप वहां यूरीन फैलाते हो, तो आप सिर्फ केयरलेस नहीं हैं, आप ऐसा करके महिलाओं को रिस्क पर डाल रहे हो. इस हरकत की वजह से महिलाओं को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection), और रैशेज हो सकते हैं, क्योंकि वो इन बीमारियों को लेकर ज्यादा रिस्क पर रहती हैं और वो साइलेंटली सफर करती हैं.ठ
महिलाओं को परेशान न करेंडॉ. वोहरा ने आगे कहा कि इस बीमारी की वजह से महिलाएं दवा खाती हैं और दर्द को ढोते रहती हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि मर्द टॉयलेट सीट को ऊपर नहीं उठाते. वो आपकी मां, बहन, वाइफ और बेटी हो सकती है, इसलिए प्लीज, आपको समझदार होना होगा. अगर सीट नीचे गिरा हुआ है, तो उसे ऊपर उठा दें और फिर पेशाब करें. अगर जरूरत पड़े तो इसे टॉयलेट पेपर से वाइप कर दें और यूज करने के बाद सीट को दोबारा डाउन कर दें. ये बेहद आसान है. अपनी लापरवाही का खामियाजा किसी महिला को न भुगतना पड़े
घर की महिलाएं ज्यादा परेशानपब्लिक प्लेसेज में पुरुषों और महिलाओं के टॉयलेट्स अलग अलग होते हैं, इसलिए ऐसा खतरा कम रहता है, लेकिन घर या होटल में जब फैमिली के मेन और वूमेन एक ही टॉयलेट यूज करते हैं, तो ऐसे में बीमारियों का ऐसा रिस्क काफी बढ़ जाता है. आपकी थोड़ी सी समझदारी महिलाओं को बीमारियों से बचा सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें