सूखे या कम पानी वाले क्षेत्रों में भी बंपर उपज देगी धान की ये किस्म, सिर्फ 110 दिनों में बना देगी मालामाल

admin

comscore_image

Last Updated:May 23, 2025, 08:59 ISTMoradabad News: धान की पौध की बुवाई शुरू हो गई है. ऐसे में किसान भाईयों के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि कौनसी वैरायटी की धान की फसल उगाएं, जिससे बंपर उत्पादन के साथ मुनाफा भी हो. धान की पौध की बुवाई शुरू हो गई है. ऐसे में किस तरह तरह की वैरायटी के धान का बीज लगाकर उत्पादन पाते हैं, लेकिन इन दिनों धान की स्वर्ण शुष्क किस्म की एक ऐसी वैरायटी चल रही है जिसका उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. धान की स्वर्ण शुष्क किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली उपजाऊ दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद डालनी चाहिए. इस किस्म की बुवाई के लिए लाइन से लाइन 20 सेमी और पौधे से पौधे 15 सेमी की दूरी रखना चाहिए. बुवाई के बाद धान की स्वर्ण शुष्क किस्म की फसल करीब 110 दिनों में तैयार हो जाती है. धान की स्वर्ण शुष्क किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है. इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए. इस खेती को कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकता है. खास बात ये है कि धान की ये किस्म सूखे या कम पानी वाले क्षेत्रों में भी बंपर उपज देती है और 110 दिनों में तैयार हो जाती है. धान की स्वर्ण शुष्क किस्म की खेती करने से बहुत ज्यादा जबरदस्त बंपर पैदावार देखने को मिलती है. ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है. एक हेक्टेयर में धान की स्वर्ण शुष्क किस्म की खेती करने से करीब 35-40 क्विंटल का उत्पादन होता है. आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है.homeagricultureकम पानी वाले क्षेत्रों में भी बंपर उपज देती है धान की ये किस्म, जानिए वैरायटी

Source link