लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को बुरी तरह हरा दिया. गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से मिली इस करारी हार के बाद तगड़ा झटका लगा है. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को उम्मीद है कि वह IPL 2025 की लीग स्टेज का अंत टेबल टॉपर बनकर करेगी. हालांकि लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ हार ने गुजरात टाइटंस (GT) के रंग में भंग डाल दिया. इस हार ने गुजरात टाइटंस (GT) के नेट रनरेट पर काफी असर डाला है. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम के फिलहाल 18 अंक (+0.602 नेट रनरेट के साथ) हैं और उसका एक लीग मैच बाकी है.
गुजरात टाइटंस का मकसद
गुजरात टाइटंस (GT) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 25 मई को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आने वाले दिनों में अपना नंबर 1 स्थान बरकरार रखना चाहेगी, ताकि पहले क्वालीफायर में उसकी जगह पक्की हो सके. बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फायदा रहता है. टॉप-2 में रहने वाली टीमें क्वालीफायर-1 खेलती हैं. क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलता है.
टेबल टॉपर बनकर कैसे फिनिश करेगी गुजरात टाइटंस की टीम?
गुजरात टाइटंस (GT) अगर 25 मई को अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें अपने बाकी बचे दो लीग मैचों में से कम से कम एक मैच हार जाती हैं तो वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी. अगर ऐसा होता है, तो गुजरात टाइटंस (GT) 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें 19 अंकों से ज्यादा अंक नहीं ला पाएंगी.
गुजरात टाइटंस मैच हार गई तो?
अगर गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हार जाती है, तो वह निश्चित रूप से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर नहीं रहेगी. हालांकि, गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे स्थान पर आ सकती है, लेकिन इसके लिए शुभमन गिल की टीम को उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी अपने अगले दो लीग मैच (SRH और LSG के खिलाफ) हार जाए और पंजाब किंग्स 26 मई को जयपुर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत जाए.
समझिए पूरा गणित
अगर गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हार जाती है. वहीं, पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें अपने बचे हुए दो लीग मैचों में से कम से कम एक मैच जीतती हैं तो शुभमन गिल की टीम तीसरे स्थान पर रहेगी. अगर आरसीबी अपने आने वाले दो मैचों में से कम से कम एक मैच जीतती है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस को हराती है. वहीं, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पंजाब किंग्स को हराती है, तो शुभमन गिल की टीम लीग चरण के अभियान को चौथे स्थान पर समाप्त करेगी.