Mitchell Marsh: आईपीएल 2025 के 64वें मैच में एक विस्फोटक बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक स्टार गेंदबाज की कुटाई कर दी. एक ओवर में इस बल्लेबाज ने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए कुल 25 रन ठोक दिए. यह कारनामा मैच में शतक ठोकने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श ने किया. उन्होंने अफगानिस्तान के और वर्ल्ड क्लास स्पिनर राशिद खान के ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग दिखाई. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
6,4,6,4,4…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार स्पिनर राशिद खान के एक ही ओवर में 25 रन बटोरे. यह वाकया लखनऊ की पारी के 12वें ओवर में हुआ, जब राशिद खान गेंदबाजी करने आए. मिचेल मार्श ने इस ओवर में राशिद की गेंदों पर जमकर प्रहार किया और दो छक्के, तीन चौके और एक सिंगल के साथ कुल 25 रन बनाए. इस ओवर ने मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाई और मिचेल मार्श ने इस मैच में अपना पहला आईपीएल शतक भी जड़ा. यह राशिद खान के आईपीएल करियर के सबसे महंगे ओवरों में से एक रहा.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2025
काफी महंगे साबित हुए राशिद
अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को फंसाने में माहिर लेग स्पिनर राशिद खान इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. अपने पहले ही ओवर में 25 रन लुटाने के बाद अगला ओवर लेकर आए राशिद ने 11 रन दिए. उन्होंने मैच में दो ओवर फेंके, जिनमें 18 की इकॉनमी के साथ बिना विकेट लिए कुल 36 रन दिए. राशिद खान इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए वो कमाल नहीं दिखा पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. बता दें कि राशिद खान टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. राशिद के कुल 642 विकेट हैं, जो उन्होंने इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा गेंदबाज बनाते हैं.
मिचेल मार्श ने ठोका शतक
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श ने एक शानदार शतक जड़ा है. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है और उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 56 गेंदों में हासिल की. अपनी आक्रामक पारी में उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए और कुल 117 रन बनाकर आउट हुए. यह शतक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन का पहला शतक भी है. मार्श की इस विस्फोटक पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 236 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इस शतक के साथ मिचेल मार्श ने अपने भाई शॉन मार्श के साथ मिलकर आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भाईयों की जोड़ी बनने का अनोखा रिकॉर्ड भी कायम किया है.
TMC for door-to-door scrutiny after 45,000 voters deleted from Mamata’s assembly seat
KOLKATA: The TMC leadership has decided to instruct its booth-level agents to carry out fresh, door-to-door scrutiny of…

