Uttar Pradesh

Now cars and bikes will run on water first green hydrogen plant will be set up in prayagraj nitin gadkari announced upat



प्रयागराज. अब कारें और बाइक पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि पानी से चलेंगी. इसके लिए पहला कारखाना उत्तर प्रदेश के प्रायगराज (Prayagraj) में लगेगा. बुधवार को संगम नगरी पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कही. उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के लिए प्रयागराज में कारखाना लगेगा, जहां पानी से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को अलग कर ईंधन बनाया जाएगा. इससे न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि सस्ता ईंधन भी मिलेगा. नितिन गडकरी ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, इसके लिए गन्ने से इथनॉल बनाया जा रहा है और अब गाड़ियां इथनॉल से चलेंगी. इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन से भी गाड़ियां और ट्रेनें चलेंगी. इसका प्रोजेक्ट प्रयागराज में लगाने में भी मदद करूंगा. नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि यमुना नदी पर सी प्लेन चलेगा और दूसरे चरण की योजनाओं का शिलान्यास करने जब मैं प्रयागराज आऊंगा तो आपसे वादा करता हूं कि सी प्लेन से ही आऊंगा.
श्रृंगवेरपुर धाम में जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार यूपी में बनाएं. अब देश बदल रहा है. हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं. इससे पहले नितिन गडकरी ने राम जन्मभूमि अयोध्या से भगवान श्री राम के वनवास स्थल चित्रकूट को जोड़ने वाले राम वन गमन मार्ग का उन्होंने शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज को करोड़ों की 400 दूसरी परियोजनाओं की भी सौगात दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भगवान राम के सेवक के रूप में यह कार्य करने आया हूं. उन्होंने कहा कि 5000 करोड़ की लागत से 251 किलोमीटर लंबा राम वन गमन मार्ग बनेगा. इसके पहले फेज में 75 किलोमीटर के हिस्से का शिलान्यास आज हुआ है, जो कि 2118 करोड़ की लागत से बनेगा. उन्होंने कहा है कि राम वन गमन मार्ग बन जाने से ढ़ाई से 3 घंटे में अयोध्या से चित्रकूट की दूरी तय हो सकेगी. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि अयोध्या से रामेश्वरम तक भी सड़क बनेगी.
2022  इंजन की सरकार बनाने की अपीलकेंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु भी इसी फूलपुर लोकसभा सीट से चुने गए थे. लेकिन पिछले 50 सालों में इस क्षेत्र में जो विकास नहीं हुआ वह विकास केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले 5 वर्षों में करके दिखाया है. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मांग पर दूसरे फेज की करोड़ों की कई योजनाओं की भी मंच से मंजूरी देने की घोषणा की. उन्होंने प्रयागराज की जनता से अपील की है कि 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और एक बार फिर से अगर आप डबल इंजन की सरकार बना देंगे तो यूपी में सड़कों और पुलों के विकास के लिए 5000 करोड़ रुपए की विकास की योजनाएं आप को समर्पित करुंगा. उन्होंने कहा कि यूपी की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी अच्छी बनाकर दूंगा. नितिन गडकरी ने कहा कि यह विकास योजनाएं तो अभी ट्रेलर हैं फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या से रामेश्वरम तक भी सड़क बनेगी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top