Shreyas Iyer can be game changer in IND vs ENG Test Series Punjab Kings coach statement created sensation | इंग्लैंड में ‘गेमचेंजर’ बनेगा यह खतरनाक बल्लेबाज, अंग्रेजों की आएगी शामत! कोच के बयान ने मचाई सनसनी

admin

Shreyas Iyer can be game changer in IND vs ENG Test Series Punjab Kings coach statement created sensation | इंग्लैंड में 'गेमचेंजर' बनेगा यह खतरनाक बल्लेबाज, अंग्रेजों की आएगी शामत! कोच के बयान ने मचाई सनसनी



India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार (24 मई) को हो सकता है. इससे पहले कयासों का दौर जारी है. कई खिलाड़ियों के नाम दौरे के लिए उछाले जा रहे हैं. उनमें से कुछ का जाना तय है तो कुछ के नाम पर सस्पेंस बरकरार है. उन्हीं में से एक श्रेयस अय्यर हैं. उनका टीम में सेलेक्शन अभी तय नहीं है. आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने पंजाब को प्लेऑफ तक भी पहुंचाया है. अब इंग्लैंड दौरे के लिए उनके नाम की वकालत हो रही है.
पंजाब के कोच का मिला समर्थन
पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम में फिर से शामिल करने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अय्यर साल भर से अपने कौशल पर काम कर रहे हैं और आगामी इंग्लैंड दौरे टीम के लिए अहम हो सकते हैं. कोच होप्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टेस्ट टीम में रखने की वकालत की है.
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे ‘बुजुर्ग’ कप्तान, राहुल द्रविड़ से आगे निकल गया यह दिग्गज खिलाड़ी
जेम्स होप्स ने क्या कहा?
जेम्स होप्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया, ”श्रेयस टेस्ट में वापस आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिछले 12 महीनों में अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है. वह अपने हाथों का इतनी खूबसूरती से उपयोग करते हैं. अय्यर और अर्शदीप दोनों को भारत के स्क्वॉड के लिए गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए. एक कप्तान के रूप में उन्होंने जो कुछ भी छुआ है वह सोने में बदल गया है.”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए दिग्गज ने चुनी ऐसी भारतीय टीम, मेलबर्न में शतक ठोकने वाले धाकड़ बल्लेबाज को किया बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट
श्रेयस अय्यर काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्होंने रेलू क्रिकेट में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है. उन्हें अभी तक इंग्लैंड दौरे के दावेदारों में शामिल नहीं किया गया है. अय्यर ने दुबई में टीम इंडिया की हालिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 811 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 36.86 का रहा है. उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.



Source link