Health

Dipika Kakkar has diagnosed with liver tumor women should not ignore these symptoms of this silent killer | दीपिका कक्कड़ के लिवर में बॉल जितना बड़ा ट्यूमर, मौत के करीब पहुंचा सकता है ये साइलेंट किलर, इन संकेतों को इग्नोर न करें महिलाएं



टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं. हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में खुलासा किया कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल की साइज का ट्यूमर पाया गया है, जिसे सर्जरी के जरिए निकालना पड़ेगा. बीते कुछ महीनों से दीपिका पेट दर्द की शिकायत कर रही थीं, जिसके बाद जांच कराने पर यह खतरनाक स्थिति सामने आई.
लिवर में ट्यूमर एक ‘साइलेंट किलर’ की तरह काम करता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर मामूली होते हैं और लोगों को इसका अंदाजा नहीं होता. अगर समय रहते इसका पता न चले, तो यह ट्यूमर कैंसर में भी बदल सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है.
महिलाओं को क्यों बरतनी चाहिए ज्यादा सावधानी?महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं, खासकर जब बात पेट दर्द, थकान या भूख न लगने जैसी समस्याओं की होती है. लेकिन ये ही लक्षण लिवर की बीमारी या ट्यूमर की ओर इशारा कर सकते हैं.
लिवर ट्यूमर के लक्षण* लगातार पेट में दर्द या भारीपन* भूख कम लगना या वजन तेजी से घटना* त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया)* थकान और कमजोरी बनी रहना* पेट के ऊपरी हिस्से में सूजन या गांठ जैसा महसूस होना
समय रहते जांच क्यों जरूरी?लिवर ट्यूमर की पुष्टि आमतौर पर अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई और ब्लड टेस्ट के जरिए की जाती है. समय रहते की गई जांच और इलाज से इसे बढ़ने से रोका जा सकता है. कई मामलों में ट्यूमर को ऑपरेशन के जरिए निकाला जा सकता है और व्यक्ति पूरी तरह हेल्दी जीवन जी सकता है. दीपिका कक्कड़ का मामला एक चेतावनी है कि सेहत को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. खासकर महिलाओं को चाहिए कि वे अपने शरीर के संकेतों को गंभीरता से लें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

NiMo Landslide in Bihar
Top StoriesNov 15, 2025

NiMo Landslide in Bihar

Historically, rising turnout has triggered government change thrice in Bihar: 1967 (+7%, Congress ousted), 1980 (+6.8%), and 1990…

Scroll to Top