Team Announced For England Tour: इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया गया है. BCCI की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने 24 जून 2025 से 23 जुलाई 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका दिया है. इंग्लैंड के इस दौरे पर दो मल्टी-डे मैच और 5 यूथ वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा इस दौरे पर 50 ओवर का एक वार्म-अप मैच भी खेला जाएगा.
सेलेक्टर्स ने अचानक इस युवा को सौंप दी कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया है. आयुष म्हात्रे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 6 मैचों में 187.27 की शानदार स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं. आयुष म्हात्रे एक IPL मैच में तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 94 रन पर आउट होकर शतक बनाने से चूक गए थे.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी भारत की अंडर-19 टीम में मौका मिला है. इस युवा खिलाड़ी ने IPL 2025 में तब सुर्खियां बटोरीं थी, जब उन्होंने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था. यह IPL के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. अभिज्ञान कुंडू, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे, उनको टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
टीम में कई टैलेंटेड खिलाड़ी
टीम में एक और विकेटकीपिंग विकल्प हरवंश सिंह हैं. टीम में विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आर एस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह जैसे अन्य टैलेंटेड खिलाड़ी भी शामिल हैं. दौरे के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और विकेटकीपर अलंकृत रापोल हैं.
भारत की अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी
नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर).
Consensus reached on appointment of VCs in Kerala varsities, Governor tells SC
NEW DELHI: The Supreme Court was informed on Thursday that the Kerala Governor and the state government have…

