मुंबई इंडियंस (MI) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) ने इस धमाकेदार जीत के साथ ही IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम के फिलहाल 16 अंक हैं और उसका एक लीग मैच बाकी है. पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर करने का मौका है. मुंबई इंडियंस के पास IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉपर बनकर लीग स्टेज फिनिश करने का मौका है.
मुंबई के पास टॉप पर रहकर फिनिश करने का मौका
IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल गुजरात टाइटंस (18 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17) और पंजाब किंग्स (17) टॉप तीन स्थानों पर हैं. इन तीन टीमों के पास खेलने के लिए दो लीग मैच बचे हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के पास केवल एक लीग मैच है. मुंबई इंडियंस का IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉपर बनकर लीग स्टेज फिनिश करना मुश्किल तो है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. आइए एक नजर डालते हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम कैसे टेबल टॉपर बनकर फिनिश कर सकती है.
ये रहा पूरा समीकरण
मुंबई इंडियंस को सबसे पहले तो पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मई को अपना आखिरी लीग मैच जीतना ही होगा. ऐसे में मुंबई इंडियंस के 18 अंक हो जाएंगे. इसके बाद गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को अपने बचे हुए सभी मैच हारने होंगे. इसके बाद मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के अंत में 18-18 अंक रह जाएंगे. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 17-17 अंक रह जाएंगे. अंत में 18 अंक और बेहतर रनरेट के आधार पर मुंबई इंडियंस की टीम टेबल टॉपर बन सकती है.
क्वालीफायर-1 खेलने का फायदा
हालांकि अगर गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स में से दो टीमें एक-एक मैच जीतने में सफल हो जाती हैं, तो मुंबई इंडियंस की टॉप पर आने की उम्मीदें धराशायी हो जाएंगी. बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फायदा रहता है. टॉप-2 में रहने वाली टीमें क्वालीफायर-1 खेलती हैं. क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलता है. इसलिए मुंबई इंडियंस का टारगेट अब टेबल टॉपर बनने का होगा.