coronavirus new variant jn 1 symptoms | वैक्सीन लगने के बाद भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है कोरोना का नया वेरिएंट, जानें JN.1 Covid के लक्षण!

admin

coronavirus new variant jn 1 symptoms | वैक्सीन लगने के बाद भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है कोरोना का नया वेरिएंट, जानें JN.1 Covid के लक्षण!



भारत में कोविड 19 का नया वैरिएंट फैल रहा है. कोविड का नया वैरिएंट JN.1 सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में कोविड 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 19 मई 2025 तक 257 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं. आइए जानते हैं कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण. 
किन लोगों के लिए खतरनाक है नया वैरिएंट JN.1 वैरिएंट के लक्षण कोविड 19 के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट से मिलते हैं. इन लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, डायबिटीज मरीज, हार्ट डीजीज मरीज, कैंसर मरीज को कोविड के नए वैरिएंट से अपना खास ध्यान रखना चाहिए. 
 नए वैरिएंट के लक्षण कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 में सूखी खांसी की समस्या हो सकती है. खांसी के अलावा स्वाद में बदलाव आ सकता है.  गंध महसूस ना होना भी नए वैरिएंट का लक्षण हो सकता है. तेज सिरदर्द भी नए वैरिएंट का संकेत हो सकता है. गले में खराश और नाक बहना और नाक बंद होना भी कोविड के नए वैरिएंट का संकेत हो सकता है. 
वैक्सीन के लगाने के बाद भी हो सकता है कोविड कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड का नया-वैरिएंट हो सकता है. लेकिन वैक्सीन लगाने की वजह से स्थिति गंभीर होने से बच सकती है. एक्सपर्ट का कहना है जिन लोगों ने वैक्सीन और बूस्टर डोज लिया है, वह लगभग 80 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती होने से बच सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली हैं उन्हें बूस्टर डोज लेना चाहिए. वहीं भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनकर जाएं. हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link