IPL 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया. मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली करारी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की IPL 2025 से विदाई हो गई है. मुंबई इंडियंस (MI) से मिली हार के बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है.
दिल्ली के गेंदबाज को BCCI ने दी बड़ी सजा
IPL के एक बयान में कहा गया है, मुकेश कुमार को कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है. बयान में आगे कहा गया है कि मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है. मुकेश कुमार ने IPL 2025 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए 13 मैचों की 11 पारियों में 32.63 की औसत और 10.11 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा विलेन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण मुकाबला था. दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में जीत चाहिए थी. दिल्ली को अपने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन, मुकेश कुमार इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने से चूक गए. मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए. मुकेश कुमार का सबसे महंगा ओवर 19वें ओवर में आया, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए थे. यहां से मैच पूरी तरह से बदल गया. सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 180 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
दिल्ली कैपिटल्स की IPL 2025 से विदाई
लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग का जिम्मा दिया गया. लेकिन, वह भी कुछ खास नहीं कर पाए. समीर रिजवी (39) और विप्रज निगम (20) की पारी खेली. दिल्ली के बाकी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. मेहमान टीम 121 रन पर ढेर हो गई. हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है. वहीं, वानखेड़े में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है.
Consensus reached on appointment of VCs in Kerala varsities, Governor tells SC
NEW DELHI: The Supreme Court was informed on Thursday that the Kerala Governor and the state government have…

