Unique Cricket Records: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इस कहावत को इस खेल में सच होते सभी ने देखा है. इतिहास पलटकर देखें तो कई रोमांचक जीत देखने को मिलती हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसी जीत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे रोमांचक नहीं बल्कि अविश्सनीय कहेंगे. महज 4 गेंद में 89 रन का टारगेट इस जीत में चेज हो गया. ये कहानी बांग्लादेश के थर्ड टायर लीग की है जिसमें एक मुकाबले में गेंदबाज ने महज 4 गेंद में 92 रन खर्च किए तो क्रिकेट जगत हिल गया.
कितने ओवर का था मैच?
साल 2017 जब बांग्लादेश के थर्ड टायर लीग के मुकाबले में सुजोन मेहमूद नाम के गेंदबाज का नाम इतिहास में दर्ज हो गया. सुजोन लालमतिया क्लब का प्रतिधिनित्व कर रहे थे और उनके करियर पर 4 गेंद में 92 रन देने का दाग लग गया. मुकाबला 50 ओवर का था लेकिन लालमतिया की टीम महज 88 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद जब विरोधी टीम चेज करने उतरी तो 17 मिनट में और महज 4 गेंद में मैच जीत लिया.
कैसे बने 4 गेंद पर 92 रन?
सुजोन ने पहली चार गेंद शानदार फेंकी, जिसमें उन्होंने 12 रन खर्च किए. लेकिन इसके बाद उन्होंने अंपायर्स के फैसले पर तगड़ी भड़ास निकालना शुरू कर दिया. सुजोन ने 4 के बाद एक भी लीगल डिलीवरी नहीं फेंकी. उन्होंने 65 वाइड और 15 नो बॉल फेंकी जिसकी बदौलत ये मुमकिन हो सका. उन्होने 92 रन देकर जानबूझकर मैच गंवाने का फैसला कर लिया.
ये भी पढे़ं… असंभव: 448 गेंद और 606 रन का भौकाल… बाल-बाल बचा था जयवर्धने-संगाकारा का महारिकॉर्ड, ट्रिपल सेंचुरी का डबल डोज
क्या था मामला?
अंपायर के फैसले पर जमकर बवाल मचा था. मामले पर लालमाटिया के महासचिव अदनान अहमद ने ढाका ट्रिब्यून को बताया , ‘यह टॉस से ही शुरू हो गया था. मेरे कप्तान को सिक्का देखने की अनुमति नहीं दी गई और हमें पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और जैसी कि उम्मीद थी. अंपायरों के फैसले हमारे विरोध में नजर आए. मेरे प्लेयर्स युवा हैं, जिनकी उम्र 17, 18 और 19 के आसपास है. वे अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सके और इस तरह उन्होंने चार गेंदों में 92 रन देकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.’
Consensus reached on appointment of VCs in Kerala varsities, Governor tells SC
NEW DELHI: The Supreme Court was informed on Thursday that the Kerala Governor and the state government have…

