अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर लगाया जा रहा यह खास यंत्र, हजारों सालों तक करेगा सुरक्षा, जानिए खासियत

admin

गाजियाबाद में पूरा होगा अपने घर का सपना, 20 साल बाद नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी

Last Updated:May 21, 2025, 09:04 ISTAyodhya Ram Mandir News: अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है, अब इसको अत्याधुनिक तड़ित चालक और एविएशन सिग्नल से लैस किया जा रहा है. मंदिर को सरयू की जलधारा से बचाने के लिए रिटेनिंग वॉल भी बनाई ग…और पढ़ेंX

राम मंदिर हाइलाइट्सराम मंदिर को अत्याधुनिक तड़ित चालक से लैस किया गया.मंदिर के शिखर पर एविएशन सिग्नल और अरेस्टर लगाए गए.सरयू की जलधारा से बचाने के लिए रिटेनिंग वॉल बनाई गई.अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंदिर को इस तकनीक से बनाया गया है कि हजारों साल मंदिर वैसे का वैसा बना रहे. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को अब वज्रपात से बचाने के लिए भी अत्याधुनिक तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) से लैस किया जा रहा है. अयोध्या का राम मंदिर जहां श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, तो वहीं अब यह आधुनिक विज्ञान और सुरक्षा तकनीक का भी अद्भुत संगम बन रहा है.

लाइटनिंग अरेस्टर एक विशेष प्रकार की धातु की छड़ होती है, जिसे किसी ऊंची संरचना के सबसे ऊपर स्थापित किया जाता है. इसका ऊपरी सिरा नुकीला होता है, जबकि निचला सिरा सीधे ज़मीन से जुड़ा होता है. जब बिजली गिरती है तो यह यंत्र आकाशीय ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है और उसे सीधे ज़मीन में प्रवाहित कर देता है. इससे भवन को कोई नुकसान नहीं होता. शायद यही वजह है  मंदिर को हजारों साल तक सुरक्षित करने के लिए इस तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के शिखर पर दो सिग्नल लगाए गए हैं,  जिसमें से एक एविएशन सिग्नल है. जिससे जब राम मंदिर के ऊपर हवाई जहाज जाएगा, तो उसका संकेत देगा. दूसरा अरेस्टर लगाया गया है, जो आकाशीय बिजली से मंदिर की रक्षा करेगा. यह दोनों यंत्र मंदिर के शिखर पर लगाए जा रहे हैं. उसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा स्थापित की जाएगी.

इसके अलावा राम मंदिर को सरयू की जलधारा से बचाने के लिए मंदिर के चारों तरफ मोटी दीवार यानी कि रिटेनिंग वॉल बनाया गया है. भविष्य में सरयू की जलधारा मंदिर की तरफ आए तो  मंदिर हज़ारों सालों यह सुरक्षित रहे. ऐसी रूपरेखा वैज्ञानिकों ने तैयार की है. मजबूती के लिहाज से भी अयोध्या का राम मंदिर हजारों साल वैसे सुरक्षित रहेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअयोध्या राम मंदिर के शिखर पर लगाया जा रहा यह खास यंत्र, जानिए उपयोग

Source link