Last Updated:May 21, 2025, 06:53 ISTUP Police Encounter:: यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. वाराणसी, हरदोई और गाजीपुर में मुठभेड़ों में 9 बदमाश गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने अवैध असलहा, चोरी का माल और गौवंश बरामद किया. इन कार्रवाइयों से क्षेत्र मे…और पढ़ेंUP News: यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी हाइलाइट्सवाराणसी, हरदोई और गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ें हुईं.पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया.अवैध असलहा, चोरी का माल और गौवंश बरामद.लखनऊ. उत्तर प्रदेश के वाराणसी, हरदोई और गाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. इन मुठभेड़ों में चोरी, गौ तस्करी और अन्य अपराधों में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें कई घायल भी हुए. पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस, चोरी की बाइक और गौवंश बरामद किए हैं.
वाराणसी महंत आवास में चोरी के बाद मुठभेड़
वाराणसी के थाना रामनगर क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई. यह गिरोह महंत के आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद करोड़ों रुपये की लूटी गई संपत्ति का बंटवारा करने जा रहा था. मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी, जबकि तीन अन्य को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा. कुल छह बदमाश गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने अवैध असलहा और चोरी का माल बरामद किया.
हरदोई: 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़
उधर हरदोई के सण्डीला क्षेत्र में सण्डीला एसएचओ विजय कुमार के नेतृत्व में बेनीगंज रोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शहनूर को घेर लिया गया. कासिमपुर के गौसगंज रोड से बाइक चोरी कर भाग रहे शहनूर ने फायरिंग की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की. शहनूर, सण्डीला कस्बे की काशीराम कॉलोनी का निवासी, सात आपराधिक मामलों में वांछित था. मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे.
गाजीपुर: गौ तस्करों के साथ मुठभेड़
गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के करहिया इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर घायल हो गया, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पिकअप वाहन में लदे पांच गौवंश बरामद किए. घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन गो तस्कर’ के तहत की गई. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जारी यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा
उत्तर प्रदेश पुलिस की इन कार्रवाइयों से अपराधियों और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त रुख स्पष्ट है. वाराणसी, हरदोई और गाजीपुर में हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा, चोरी का माल और गौवंश बरामद किए. यह अभियान क्षेत्र में अपराध और गौ तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 9 बदमाश अरेस्ट