Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. पिछले कई महीनों से उनका नाम टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा जा रहा था. लेकिन हाल ही में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अफेयर के चर्चे सामने आए थे. अब ताजी खबर है कि ये लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही खत्म हो चुकी है. कथित तौर पर सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी अलग हो चुके हैं. सारा के ब्रेकअप के बाद चारो तरफ हड़कंप मचा हुआ है.
डेटिंग की उड़ी थीं अफवाहें
हाल ही में उनके बीच डेटिंग से लेकर कई मौकों पर साथ देने की अफवाहें भी तेज थी. मुद्दा तूल पकड़ता इससे पहले इस रिश्ते पर ब्रेक लग गया है. सारा का नाम शुभमन गिल से जोड़ा जा रहा था, लेकिन गिल ने खुद को सिंगल बताया. उन्होंने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि फिलहाल करियर पर फोकस कर रहे हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा और सिद्धांत एक-दूसरे की फैमिली से भी मिले थे.
सिद्धांत ने तोड़ा सारा का दिल
ईटाइम्स को एक सूत्र ने बताया, ‘हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ. यह सिद्धांत ही थे जिन्होंने इसे खत्म करने का फैसला किया. दोनों ने एक-दूसरे के परिवार से मिलने के बाद ऐसा किया.’ रिपोर्ट के मुताबिक रिश्ते में दोनों सीरियस होते दिख रहे थे, लेकिन फैमिली के परिचय के बाद चीजें गड़बड़ा गईं. हालांकि ब्रेकअप का सही कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है. लेकिन प्रशंसक इस बात से निश्चित रूप से हैरान हैं कि युवा जोड़े के बीच चीजें कितनी जल्दी बदल गईं.
ये भी पढे़ं… ‘रहम करो!’ ट्रिपल सेंचुरी देख चीखने लगे थे गेंदबाज, 8 घंटे बल्लेबाजी कर ‘सुल्तान’ बना था बल्लेबाज
सिद्धांत का दूसरा ब्रेकअप
यह दूसरी बार है जब सिद्धांत का ब्रेकअप हुआ है. सिद्धांत के बारे में पहले यह अफवाह थी कि वह अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक ये रिश्ता भी पिछले साल खत्म हो गया. भले ही कथित तौर पर सारा सिद्धांत के साथ थीं, लेकिन उनकी पोस्ट पर अभी भी फैंस गिल का नाम जपते नजर आते हैं.
Skincare You’ll Use – Hollywood Life
Image Credit: Adobe Stock When awards season photos start rolling in, it can feel like every celebrity woke…

