MCA: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. 29 जून से मेगा इवेंट के प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे और 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल. खिताबी जंग से 24 घंटे बाद ही फैंस के लिए नया रोमांच शुरू होगा. एमसीए ने टी20 मुंबई लीग 2025 के कार्यक्रम में बदलाव कर शेड्यूल जारी कर दिया है. इस लीग के मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4 से 12 जून तक खेले जाएंगे. इस लीग में कुल 23 रोमांचक मैच मुकाबले होंगे.
26 मई से शुरू होनी थी सीरीज
टी20 मुंबई लीग का आयोजन 26 मई से होना था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल सस्पेंड हुआ और 3 जून को फाइनल खिंच गया. जिसके चलते इस लीग में भी बदलाव हुआ और 4 जून से शुरुआत करने का फैसला किया गया. लीग चरण के दौरान बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में हर दिन चार मैच होंगे, प्रत्येक स्थान पर दो मैच होंगे. वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे और शाम 7.30 बजे मैच खेले जाएंगे. वहीं, जबकि डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच सुबह 10.30 बजे और शाम 5.30 बजे शुरू होंगे.
MCA सचिव ने दिया अपडेट
एमसीए के सचिव अभय हडप ने कहा, ‘एमसीए एपेक्स काउंसिल और लीग की गवर्निंग काउंसिल के साथ सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, टी20 मुंबई लीग 2025 के कार्यक्रम को संशोधित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. राष्ट्रीय हितों के अनुरूप और टाटा आईपीएल के साथ किसी भी तरह के ओवरलैप से बचने के लिए, हमने महसूस किया कि एक समर्पित विंडो बनाना महत्वपूर्ण था. यह मुंबई के प्रशंसकों को एक पूर्ण, इमर्सिव अनुभव का आनंद लेने की अनुमति देगा.
2019 के बाद शुरू होगी लीग
इस लीग का आगाज 6 साल बाद हो रहा है. एमसीए सचिव ने आगे कहा, ‘छह साल बाद वापस आने वाली लीग में अपने घरेलू नायकों मुंबई फैंस के पास जश्न मनाने का मौका होगा. हमें विश्वास है कि टी20 मुंबई लीग के इस संस्करण में नए सितारे सामने आएंगे जो मुंबई की समृद्ध क्रिकेट विरासत को आगे बढ़ाएंगे.’
ये भी पढे़ं… गिल नहीं तो कौन तोड़ गया सारा तेंदुलकर का दिल… शुरू होते ही खत्म हो गई लव स्टोरी, ब्रेकअप से खलबली!
इस लीग में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को आइकन प्लेयर्स के रूप में नामित किया गया है. आयुष म्हात्रे, अंगकृष्ण रघुवंशी समेत मुंबई के रहने वाले कई खिलाड़ियों के पास इस लीग में खुद को साबित करने का मौका होगा. इन दोनों युवाओं ने आईपीएल में अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है.
Does Greg Biffle Have Children? Meet the Former NASCAR Racer’s Kids – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle, best known for his NASCAR stock car racing career, has…

