Unique Cricket Records: क्रिकेट के खेल में ट्रिपल सेंचुरी ठोकना पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है. एक दौर था जब एक भारतीय खिलाड़ी की दहशत दुनियाभर में थी. इस खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी ठोकने के मामले में डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी कर ली. इस खिलाड़ी ने एक ऐसी ट्रिपल सेंचुरी ठोकी, जिससे पाकिस्तानी गेंदबाजों में चीख-पुकार मची हुई थी. इस खिलाड़ी ने 521 मिनट तक घर में घुसकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी थी. ये कोई और नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग थे.
बन गए थे मुल्तान के सुल्तान
साल 2004 जब भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थी और पहला टेस्ट मुल्तान में खेला गया था. टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया था. भारत के टॉप ऑर्डर ने पाकिस्तान को ऐसा पेला की गेंदबाज विकेट के लिए गिड़गिड़ाने लगे थे. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे वीरेंद्र सहवाग ने पहले दिन ही डबल सेंचुरी ठोक मुल्तान में तबाही मचा दी. दूसरे छोर से सचिन तेंदुलकर ने खूंटा गाड़ लिया. एक तरफ सहवाग पाकिस्तान को जख्म दे रहे थे तो दूसरी तरफ सचिन उसपर कील ठोकने का काम कर रहे थे.
दूसरे दिन भी दिखाई बेरहमी
पहले दिन डबल सेंचुरी पर ही कहानी नहीं थमी, दूसरे दिन सहवाग और भी बेरहम हो गए. उन्होंने 375 गेंद में 39 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 309 रन की पारी खेली और मुल्तान के सुल्तान साबित हुए. सचिन तेंदुलकर भी बेजोड़ थे, लेकिन बदकिस्मती से अपने दोहरे शतक से 6 रन से चूक गए. भारत ने 675 के स्कोर पर पारी को घोषित किया था. जवाब में पाकिस्तान महज 407 रन बनाकर सिमट गया. टीम इंडिया ने 52 रन से पारी के अंतर से पाकिस्तान को घर में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
ये भी पढे़ं… LSG vs SRH: 69 विकेट का गजब रिकॉर्ड… कौन हैं हर्ष दुबे? गेंद थामते ही विस्फोटक मार्श को दी मात
सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने ठोकी 2 ट्रिपल सेंचुरी
टेस्ट करियर का इतिहास पलटें तो एक सदी से भी ज्यादा का नजर आता है. लेकिन अभी तक पूरे इतिहास में महज 4 बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने करियर में 2 ट्रिपल सेंचुरी जमाई हैं. उनमें से एक वीरेंद्र सहवाग भी हैं. सहवाग के अलावा डॉन ब्रैडमैन, क्रिस गेल और ब्रायन लारा हैं. सहवाग के नाम सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड है जो सालों से कायम है. उन्होंने चेन्नई में महज 278 गेंद में सबसे तेज तिहरे शतक का महारिकॉर्ड बनाया था.
No conclusive data linking higher AQI to lung diseases: Govt
In his reply, the minister said dedicated training modules have been developed in the area of air pollution…

