Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह के बयान से खलबली मच चुकी है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर एक बार फिर बात की. इसी के साथ उन्होंने गड़े मुद्दे भी उखाड़ दिए हैं. योगराज ने युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के रिटायरमेंट को लेकर भी बीसीसीआई पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं, योगराज ने रोहित-विराट को संन्यास से वापस आने की सलाह भी दे डाली है.
क्या बोले योगराज सिंह?
योगराज ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए संन्यास से वापस लौटना चाहिए. यह समय अपने बारे में सोचने का नहीं है. यह समय देश, प्रशंसकों और खेल के प्रति लोगों की गहरी भावनाओं के बारे में है. विराट में अभी कम से कम दस साल का क्रिकेट बाकी है. जहां तक रोहित का सवाल है, अगर वह मेरे पास आते हैं, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि वह फिर से पूरी तरह फिट हो जाएं.’
युवराज-सहवाग की चर्चा
उन्होंने आगे कहा, ‘वर्ष 2011 में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को बिना किसी स्पष्ट कारण के टीम से बाहर कर दिया गया था. जब युवराज ने संन्यास लिया, तो मैंने उसे डांटा – मैंने उसे दबाव में न आने के लिए कहा. वह अविश्वसनीय रूप से फिट था और अभी भी है. क्रिकेटरों को बाहरी दबावों के आगे झुकने के बजाय टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष करना चाहिए.’
ये भी पढे़ं… RCB vs SRH: चिन्नास्वामी में नहीं दिखेंगे विराट कोहली… अचानक आया बड़ा अपडेट, जानें क्या है वजह?
BCCI को नसीहत
उन्होंने बीसीसीआई को लेकर कहा, ‘बीसीसीआई को माता-पिता की तरह काम करना चाहिए. अपने खिलाड़ियों की रक्षा और समर्थन करना चाहिए, अहंकार या राजनीति को निर्णय लेने नहीं देना चाहिए. मुझे पता है कि रोहित-विराट कुछ दिन बाद पीछे मुड़कर देखेंगे और पछताएंगे.’
No conclusive data linking higher AQI to lung diseases: Govt
In his reply, the minister said dedicated training modules have been developed in the area of air pollution…

