RCB vs SRH: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम ट्रॉफी की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. टॉप-2 में रहते हुए टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. 23 मई को आरसीबी की टीम अपना 13वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच से जुड़ा बड़ा अपडेट देखने को मिला है, जो कुछ आरसीबी फैंस के लिए बुरी खबर भी है. 17 मई को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द हो गया था और फैंस होमग्राउंड पर विराट को खेलते हुए नहीं देख सके. इस मैच की विलेन बारिश साबित हुई थी. जिसके बाद आरसीबी फैंस 23 मई के इंतजार में थे क्योंकि होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक बार फिर आरसीबी और हैदराबाद की टीमों के बीच टक्कर होनी थी.
क्यों नहीं दिखेंगे विराट कोहली?
टेस्ट संन्यास के बाद विराट कोहली 17 मई को मैदान में उतरने वाले थे और फैंस ने विराट को ट्रिब्यूट देने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. 18 नंबर की व्हाइट जर्सी के लिए उस दिन होड़ नजर आई, लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया. 23 मई को भी विराट चिन्नास्वामी में नजर नहीं आएंगे क्योंकि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले का वेन्यू बदलने की संभावना है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी और हैदराबाद के बीच टक्कर अब लखनऊ के इकाना स्टेडिम में देखने को मिलेगी.
BCCI ले सकता है फैसला
भले ही आधिकारिक तौर पर फिलहाल इसका ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई ने मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है. अब बेंगलोर के फैंस को विराट को देखने के लिए लखनऊ तक का सफर करना होगा. देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ के फैंस विराट का किस तरह से स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें… IPL 2025 Final कहां होगा? प्लेऑफ मुकाबलों का भी जान लें वेन्यू, आया बड़ा अपडेट
12 मई को कोहली ने लिया था संन्यास
विराट कोहली ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उनके संन्यास पर कई फैंस ने सवाल खड़े किए. इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी. रिटायरमेंट के बाद पहली बार 23 को विराट कोहली खेलते नजर आएंगे.