इस बार नाराजगी नहीं… तहजीब से पेश आए लखनऊ के गोयनका, पंत के साथ शेयर की यादगार फोटो

admin

इस बार नाराजगी नहीं... तहजीब से पेश आए लखनऊ के गोयनका, पंत के साथ शेयर की यादगार फोटो



IPL 2025: संजीव गोयनका, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक जो पिछले साल केएल राहुल की सरेआम डांट लगाने पर ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए थे. क्रिकेट के बड़े दिग्गजों ने भी उन्हें जमकर सुनाई थी. इस बार 27 करोड़ी ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम बाहर हुई, लेकिन गोयनका उम्मीद से विपरीत पेश आए. भले हैदराबाद से हार के बाद उनके चेहरे पर मायूसी थी, लेकिन नाराजगी नहीं. प्लेऑफ से टीम के बाहर होने के गोयनका का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. 
केएल राहुल के साथ हुआ था बवाल
आईपीएल 2024 में केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान थे और एक मैच में टीम को हैदराबाद से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद गोयनका ने ऑन कैमरा केएल राहुल की डांट लगा दी थी. भले ही मामला कुछ महीनों में ठंडा पड़ गया लेकिन केएल राहुल ने टीम से हटने का फैसला किया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमें में शामिल किया. इस सीजन उन्होंने दिल्ली के लिए एक से बढ़कर एक जोरदार पारियों को अंजाम दिया है. 
इस बार दिखाई तहजीब
गोयनका इस बार पंत के साथ तहजीब से पेश आए. हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बीच में पंत के विकेट पर उन्हें बालकनी छोड़ते हुए देखा गया था. हार के बाद लखनऊ की टीम प्लेऑफ से बाहर हुई और गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सीजन का दूसरा हाफ चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इसमें बहुत कुछ है जिससे हम हिम्मत रख सकते हैं. जोश, प्रयास और उत्कृष्टता के पल हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ देते हैं. दो गेम बचे हैं. आइए गर्व के साथ खेलें और मजबूती से खत्म करें.’
ये भी पढे़ं… धोनी जैसी हेयरस्टाइल रखने वाला क्रिकेटर संभालेगा झारखंड क्रिकेट, पूर्व टेस्ट प्लेयर की भी लगी लॉटरी
क्या बोले थे पंत?
पंत ने मैच हारने के बाद कहा, ‘हमें पता था कि चोटों के कारण हमें कुछ कमियों को पूरा करना है. एक टीम के तौर पर हमने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया था. लेकिन कमियों को दूर करने के लिए हमने यह फैसला किया. जिस तरह से हमने नीलामी की योजना बनाई थी, अगर हमारी गेंदबाजी वही होती तो कहानी अलग होती. कई बार चीजें आपके हिसाब से होती हैं, कई बार नहीं. हमने जिस तरह से खेला, उस पर हमें गर्व है और हम सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देंगे.’



Source link