Last Updated:May 20, 2025, 15:42 ISTVaranasi News: काशी के घाटों से भी गंगा दूर हो रही है. भदैनी, निषादराज, चेतसिंह, शिवाला समेत कई ऐसे घाट हैं, जहां लगातार गंगा का पानी कम हो रहा है.X
वाराणसी में बीच गंगा में दिख रहा बड़ा रेत का टीलाहाइलाइट्सवाराणसी में गंगा का जलस्तर घट रहा है.गंगा के घाटों पर जल संकट का खतरा मंडरा रहा है.रेन वॉटर हार्वेस्टिंग से समस्या का समाधान संभव है.वाराणसी: मार्च के महीने से ही गर्मी का कहर जारी है. आसमान से बरसती आग से पूरा उत्तर भारत प्रभावित है. अप्रैल और मई के महीने में ऐसे ही हालात बने हुए है. वाराणसी में भी मई के महीने में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसका असर अब दिखने भी लगा है. प्रचंड गर्मी के प्रकोप के कारण वाराणसी में गंगा सूखती जा रही है.
रामनगर किले के सामने रेत के बड़े टीले बीच गंगा में उभर आए है. ये टीले 200 मीटर तक दिखाई दे रहे हैं, जिसे लोग दूर से ही देख पा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब काशी के घाटों से भी गंगा दूर हो रही है. भदैनी, निषादराज, चेतसिंह, शिवाला समेत कई ऐसे घाट हैं जहां लगातार गंगा कम हो रही हैं. गंगा के जलस्तर के कारण अब शहर में जल संकट का खतरा भी मंडरा सकता है. ऐसी संभावना एक्सपर्ट द्वारा जताई जा रही है.
लगातार कम हो रहा वॉटर फ्लो गंगा पर काम करने वाले वैज्ञानिक प्रोफेसर बी डी त्रिपाठी ने बताया कि लगातार गंगा के पानी को लिफ्ट के कैनाल के जरिए किसानों के खेतों तक पहुंचाया जा रहा है, जिसके कारण गंगा का फ्लो कम हो रहा है. कम हो रहे फ्लो के कारण ही वाराणसी में जगह जगह रेत के टीले उभर आए हैं. सिर्फ वाराणसी ही नहीं ऐसी समस्या कई शहरों में दिखाई दे रही है.
ये भी वजहइसके अलावा गंगा के वॉटर सोर्स की रिचार्जिंग में शहर के तालाबों की अहम भूमिका होती थी, लेकिन धीरे धीरे अब वाराणसी शहर के कई तालाब भी या तो सूख गए हैं या तो उन्हें पाट दिया गया है, जिसके कारण गर्मी के मौसम में गंगा सिकुड़ती और सूखती जा रही है.
बारिश के पानी को करें संरक्षितगंगा के वॉटर लेबल को बनाए रखने के लिए सभी को पानी को संरक्षित करना होगा. खासकर बारिश के पानी को. यदि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए बचाया जाए तो इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकता है. इसके अलावा तालाबों को भी पुनः जीवित करने के लिए सरकार को प्रयास करना होगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshवाराणसी में सूख रही गंगा! निकले रेत के टीले, जल संकट का भी मंडराया खतरा?