Rishabh Pant came under fire after Lucknow Super Giants out of IPL 2025 playoffs Mohammed Kaif statement | प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जाएंट्स तो निशाने पर आए ऋषभ पंत, पूर्व क्रिकेटर के बयान से मची खलबली

admin

Rishabh Pant came under fire after Lucknow Super Giants out of IPL 2025 playoffs Mohammed Kaif statement | प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जाएंट्स तो निशाने पर आए ऋषभ पंत, पूर्व क्रिकेटर के बयान से मची खलबली



IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने होमग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा. उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. लखनऊ की सीजन में ये लगातार चौथी हार थी. उसके 12 मैचों में 7 हार और 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. सनराइजर्स के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद कप्तान ऋषभ पंत आलोचकों और क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर हैं.
कैफ ने पंत पर उठाए सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पंत को कप्तान के रूप में अपनी भूमिका ही नहीं पता थी. आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ द्वारा 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदे गए पंत बल्ले से नाकाम रहे. 12 मैचों में पंत ने सिर्फ 135 रन बनाए हैं.  इसमें एक अर्धशतक शामिल है. वह सनराइजर्स के खिलाफ मैच में भी फेल हो गए. उन्होंने 6 गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा पर चला BCCI का हंटर, अगले मैच से यह प्लेयर OUT, राजीव शुक्ला ने कराया था ‘सीजफायर’
‘बल्लेबाजी का नंबर तय करना होगा’
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कैफ ने कहा कि अगर लखनऊ अगले साल टीम को फिर से बनाने की सोच रही है तो पंत को अपनी बल्लेबाजी की जगह तय करनी होगी. पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि पंत को अपनी जगह नहीं बदलनी चाहिए और टीम को उनके इर्द-गिर्द बनाया जाना चाहिए. कैफ ने कहा, ”अगर आपको अगले साल की तैयारी करनी है, तो आपको कप्तान के रूप में अपनी बल्लेबाजी का नंबर तय करना होगा. यह पहले मैच से आखिरी मैच तक वही रहना चाहिए, और इसे बदलना नहीं चाहिए. चाहे आप नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं या नंबर 4 पर आपको उसके इर्द-गिर्द टीम बनानी चाहिए और उसी के अनुसार खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए. वह कप्तान के रूप में लगभग पूरा काम करने की कोशिश कर रहे थे.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने खेला आखिरी दांव, एक साथ 3 खूंखार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री! IPL में मचेगा गदर
एक साल खराब हो सकता है: कैफ
कैफ ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि पंत ज्यादातर समय कप्तान के रूप में पूरा काम करने की कोशिश कर रहे थे. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि पंत को यह सीखना होगा कि उन्हें एक जगह पर टिके रहना है. कैफ ने कहा, “हालांकि, अब मैंने उन्हें कभी-कभी बल्लेबाजी करने नहीं आते देखा और दूसरे अवसरों पर कप्तान के रूप में लगभग पूरा काम करने की कोशिश करते देखा. तब आपको लगता है कि उन्हें कप्तान के रूप में अपनी भूमिका ही नहीं पता. एक साल खराब हो सकता है. कई लोग फॉर्म से बाहर हो जाते हैं, लेकिन सीखने की बात यह है कि आपको एक नंबर पर टिके रहना चाहिए.” लखनऊ का अगला मैच 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.



Source link