Jharkhand State Cricket Association: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को क्रमशः सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया है. भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह बाल रखने वाले सौरभ के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. दोनों ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. सौरभ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए भी काफी समय तक खेले और सफल हुए.
2024 में दोनों ने लिया था संन्यास
बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी और बाएं हाथ के स्पिनर नदीम दोनों ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 35 वर्षीय सौरभ ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद भारत के लिए तीन वनडे खेले. वहीं नदीम को 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. उस समय विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. नदीम ने भारत के लिए कुल 2 टेस्ट मैच खेले.
ये भी पढ़ें: दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा पर चला BCCI का हंटर, अगले मैच से यह प्लेयर OUT, राजीव शुक्ला ने कराया था ‘सीजफायर’
अजय नाथ बने अध्यक्ष
नई समिति के लिए हुए चुनावों में सौरभ तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एस.बी. सिंह को 438-194 से बड़े अंतर से हराया. संयुक्त सचिव पद के लिए नदीम ने भी 409-199 से राज कुमार शर्मा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस बीच जेएससीए अध्यक्ष पद के लिए अजय नाथ शाहदेव ने एस.के. बेहरा को 421-213 से हराया और संजय पांडे ने उपाध्यक्ष पद के लिए नंदू पटेल को 381-235 से हराया. अमिताभ घोष ने कोषाध्यक्ष पद के लिए सौम्या सेन को 402-221 से हराया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने खेला आखिरी दांव, एक साथ 3 खूंखार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री! IPL में मचेगा गदर
सौरभ और नदीम का करियर
सौरभ तिवारी ने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 2 पारियों में 49 रन बनाए. नाबाद 37 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए खेले थे. इस दौरान 93 मैचों में 28.73 की औसत और 120.09 की स्ट्राइक रेट 1494 रन बनाए. उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले. नदीम की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 8 विकेट लिए. 72 आईपीएल मैचों में उन्होंने 48 विकेट लिए. वह दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस टूर्नामेंट में खेले थे.