IPL 2025 3 dangerous players selected by Mumbai Indians for playoffs Jonny Bairstow Richard Gleeson Asalanka | IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने खेला आखिरी दांव, एक साथ 3 खूंखार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री! IPL में मचेगा गदर

admin

IPL 2025 3 dangerous players selected by Mumbai Indians for playoffs Jonny Bairstow Richard Gleeson Asalanka | IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने खेला आखिरी दांव, एक साथ 3 खूंखार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री! IPL में मचेगा गदर



IPL 2025 Mumbai Indians: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल 2025 के सीजन को कुछ समय के लिए रोका गया था. सीजफायर की घोषणा के बाद 17 मई को टूर्नामेंट फिर से शुरू हो गया. पहले फाइनल मैच 25 मई को होना था और अब यह 3 जून को होगा. ऐसे में कई टीमों को स्क्वॉड को लेकर परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. कुछ विदेशी खिलाड़ी इंटरनेशनल ड्यूटी के कारण प्लेऑफ से पहले अपने देश लौट जाएंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजियों ने रिप्लेसमेंट का फैसला किया. इसी क्रम में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए एक साथ तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है.
ये खिलाड़ी मुंबई में शामिल
मुंबई ने इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के ऑलराउंडर चरित असलंका का चयन किया है. अगर मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो तीनों खिलाड़ी मुंबई की टीम में शामिल हो जाएंगे. अगर हार्दिक पांड्या की टीम किसी वजह से अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाती है तो ये तीनों नहीं जुड़ेंगे. मुंबई की टीम अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है.
तीन प्लेयर होंगे बाहर
बेयरस्टो को इंग्लैंड टीम के उनके साथी विल जैक्स की जगह लाया गया है. जबकि ग्लीसन और असलंका क्रमशः रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश की जगह लेंगे. जैक्स इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेंगे. वहीं, रिकेल्टन और बॉश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए लंदन में साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले हैट्रिक और अब महारिकॉर्ड…खतरनाक बॉलर ने रचा इतिहास, मलिंगा को पीछे छोड़ मचा दिया तहलका
बेयरस्टो लगा चुके हैं 2 शतक
बेयरस्टो पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2024 में थे. वह 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. अब उनके पास वापसी का मौका है. 5.25 करोड़ रुपये में साइन किए गए इंग्लैंड के बल्लेबाज को प्लेऑफ में खेलने का मौका मिलता है तो धमाका कर सकते हैं. उनके नाम आईपीएल में दो शतक भी है. ग्लीसन को मुंबई ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है. वह पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे. वहीं, असलंका के लिए मुंबई ने 75 लाख रुपये खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Chances: लखनऊ की हार के बाद कैसा है प्लेऑफ का समीकरण? सनराइजर्स ने पलट दिया गेम, टूटा गोयनका-पंत का सपना
अंक तालिका में मुंबई का हाल
अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेऑफ बर्थ पक्की कर ली है. मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स से एक वर्चुअल नॉकआउट मैच में भिड़ेगी. उस मुकाबले में जीत मिलती है तो मुंबई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. मैच हारने पर उसे अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी कि दिल्ली अपने अंतिम मैच में पंजाब से ही हार जाए.



Source link