धान की रोपाई करने से पहले खेत में जरूर कर लें ये काम, बंपर होगी पैदावार, पानी की भी होगी बचत

admin

comscore_image

Last Updated:May 20, 2025, 11:33 ISTAgricultute News: आज के समय में कई ऐसे कृषि यंत्र आ गए हैं, जिन्होंने खेती किसानी को काफी आसान बना दिया है. खेतों में जल भराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लेजर लैंड लेवलर एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है, जो ख…और पढ़ें यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के खेत खाली हो चुके हैं. ऐसे में किसान धान लगाने की तैयारी में जुट गए हैं . धान की खेती करने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है. खेत बराबर और समतल न होने के कारण किसान बेहद परेशान हो जाते हैं. खेतों को समतल करने के लिए आज के आधुनिक युग में कई ऐसे कृषि यंत्र आ गए हैं. एक ऐसा ही कृषि यंत्र है लेजर लैंड लेवलर, जो खेतों को समतल करके फसल उत्पादन को बढ़ाने और लागत को कम करने में सहायक है. इस कृषि यंत्र से पानी की बचत होती है और कम लागत में उत्पादन भी अच्छा मिलता है. इतना ही नहीं खेत में होने वाले जल भराव की समस्या से भी निजात मिलती है. कृषि एक्सपर्ट डॉ प्रदीप बिसेन ने बताया कि यह यंत्र किसानों के लिए बेहद उपयोगी है. लेजर लैंड लेवलर एक ट्रैक्टर से चलने वाला उपकरण है. जिसका मुख्य काम खेत की जमीन को समतल करना है. इस यंत्र में एक लेजर ट्रांसमीटर लेजर किरणें भेजता है, जिसे एक रिसीवर द्वारा ग्रहण किया जाता है. यह रिसीवर कंट्रोल बॉक्स को जानकारी देता है. और कंट्रोल बॉक्स लेवलर को कंट्रोल करता है. लेवलर मिट्टी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर खेत को समतल कर देता है.homeagricultureधान की रोपाई करने से पहले खेत में जरूर कर लें ये काम, बंपर होगी पैदावार

Source link