Coronavirus surge in southeast asia singapore hongkong covid situation under control in india

admin

Coronavirus surge in southeast asia singapore hongkong covid situation under control in india



Covid 19 Outbreak: हाल ही में सिंगापुर, चीन, थाईलैंड और हांगकांग जैसे साउथईस्ट एशिया के कई देशों में अचानक कोरोना वयरस ( COVID 19) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.  ‘ब्लूमबर्ग’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए कोविड वेरिएंट के कारण ऐसा हो सकता है. खासतौर पर कमजोर इम्युनिटी वालों को इससे ज्यादा खतरा है. वहीं भारत में भी कोविड के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, हालांकि ये अधिक चिंता का विषय नहीं है. 
भारत में कोविड के मामले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डाटा के मुताबिक 12 मई 2025 से कोविड के मामलों में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है. देश के कइ राज्यों में 257 एक्टिव मामले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से हैं. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि भारत में अभी कोविड की स्थिति कंट्रोल में है. साउथईस्ट एशिया में कोविड के नए वेरिएंट आने के कारण इसमें वृद्धि हो सकती है. 
ये भी पढ़ें- Aaj Ki Taza Khabar Live: 25 मई को गुजरात के दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार करेंगे यात्रा
कोविड के बढ़े मामले बता दें कि सिंगापुर में पिछले साल से कोरोना के मामलों में 28 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. वहीं 3 मई तक कुल 14,200 नए मामले सामने आए हैं.  सिंगापुर में इस समय LF.7 और NB.1.8. ये दोनों वेरिएंट फैले हैं. ये दोनों JN.1 स्ट्रेन से संबंधिंत हैं. हांगकांग और थाईलैंड में भी इससे जुड़े मामले देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक ये दोनों वेरिएंट मिलकर संक्रमित मामलों के दो तिहाई से ज्यादा के लिए जिम्मेदार हैं. कम इम्युनिटी वालों को इसका अधिक खतरा हो रहा है. यहां लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी कहा गया है. 
ये भी पढ़ें- बलूचिस्तान में नहीं रुक रहा पाक का जुल्म, लगातार लोगों को गायब कर रही सरकार, मानवाधिकार विभाग ने की आलोचना
भारत पर भी है खतरा? बता दें कि भारत में फिलहाल कोरोना को लेकर कोई अधिक खतरा नहीं है. ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय’ के ऑफीशियल डैशबोर्ड के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना को लेकर कोई बड़ा खतरा नहीं है, हालांकि इससे बचाव के लिए सावधानी की बिल्कुल जरूरत है. वहीं अभी तक यह नहीं पता चला है कि कोविड का नया वेरिएंट कितना घातक है. 



Source link