IPL Unique Record: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया. सीजन में सनराइजर्स की यह चौथी जीत है. टीम के 12 मैचों में 9 अंक है. वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. उसने लखनऊ को हराकर उसका पत्ता भी काट दिया. ऋषभ पंत की टीम अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. उसे 12 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
1 हैट्रिक और 2 पर्पल कैप
आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हर्षल अब टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया. हर्षल ने 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे. वह आईपीएल में दो बार पर्पल कैप (एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट) जीतने वाले भी खिलाड़ी हैं. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पहली बार 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 32 विकेट लिए थे. 2024 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 24 विकेट लिए थे.
मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा
हर्षल ने आईपीएल में 2381 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए. यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज है. उन्होंने इस सूची में लसिथ मलिंगा (2444 गेंदें) और युजवेंद्र चहल (2543 गेंदें) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लखनऊ की पारी के 16वें ओवर में एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड करके अपने 150 विकेट पूरे कर लिए.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में रनों की बारिश करेगी भारत की ये धमाकेदार चौकड़ी! IPL में तबाही मचा रहे ‘टॉप-4’ के दावेदार
IPL में सबसे तेज 150 विकेट (गेंदों के मामले में)
2381 – हर्षल पटेल2444 – लसिथ मलिंगा2543 – युजवेंद्र चहल2656 – ड्वेन ब्रावो2832 – जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: पहला हाफ, दूसरा हाफ और…प्लेऑफ से बाहर होने के बाद 27 करोड़ी खिलाड़ी ने बनाए अजब-गजब बहाने
सनराइजर्स को मिली आसान जीत
हर्षल के अब आईपीएल करियर में 114 पारियों में 23.46 के औसत से 150 विकेट हैं. इसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में चार ओवर में 49 रन दिए. उन्हें एक सफलता मिली. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच को जीत लिया. हर्ष इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 11 पारियों में 15 विकेट लिए हैं.
Ranchi Diary | Jharkhand lifts Syed Mushtaq Ali Trophy
The Jharkhand cricket team, led by Ishan Kishan, has created history by lifting Syed Mushtaq Ali Trophy. It…

