उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. प्रचंड गर्मी के बाद फिर मौसम विभाग ने यूपी के 38 जिलों में बारिश और गरज चमक को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान है कि मंगलवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इए दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है.
आईएमडी की ओर से मिले ताजा अपडेट के अनुसार,मंगलवार (20 मई) को यूपी के सोनभद्र, चंदौली,वाराणसी,प्रयागराज,मिर्जापुर,चित्रकूट, कौशाम्बी,बांदा, महोबा,सहारनपुर,बिजनौर,रामपुर, बरेली,पीलीभीत, शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,बाराबंकी, गोंडा,अयोध्या,बस्ती,गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़,देवरिया और कुशीनगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की तेज रफ्तार से हवाओं के झोंके भी चल सकतें है. वहीं 21,22 और 23 मई को भी अलग अलग जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
3 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमानबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया अगले 5 दिनों में यूपी के अलग अलग जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी आ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल से आने वाली नम हवाओं के कारण यूपी में फिर से बादलों की आवाजाही देखी जा रही है.
बांदा अब भी सबसे गर्मयूपी में मंगलवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई लेकिन बांदा में आसमान से आग बरसती रही. यूपी सबसे ज्यादा तापमान बांदा जिले में ही रिकॉर्ड हुआ.यहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सोमवार की अपेक्षा 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
शहर अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानएयर क्वालिटी इंडेक्सलखनऊ37.629.4126आगरा41.727.2122कानपुर41.628.0122वाराणसी 39.127.159