Last Updated:May 20, 2025, 04:30 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. घनिष्ठा नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा मकर राशि में संचरण कर रहे हैं. वृषभ राशि के जातकों को कोर्ट-कचहरी के केस में सफलता मिल स…और पढ़ेंX
वृषभ राशिफलहाइलाइट्सआज वृषभ राशि वालों को पुराना रुका हुआ धन मिल सकता है.बिजनेस में नए द्वार खुलेंगे, लेकिन पैसा उधार न दें.लव लाइफ में धोखा मिल सकता है, इसलिए सतर्क रहें.Vrishabh Rashifal 20 May 2025/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 20 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन घनिष्ठा नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मकर राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन अलग-अलग चीजों के लिए कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि मंगलवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल साबित होगा. आज आपको पुराना रुका हुआ ऐसा धन मिल सकता है, जिसे आप भूल चुके हैं. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है.
बिजनेस में इससे बचेंवृषभ राशि के जातकों को आज बिजनेस में लाभ के नए-नए रास्ते मिलेंगे. आज आपको अपने कॉम्पटीटर पर पैनी नजर रखनी होगी. पैसा उधार न दें. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें आज अपने काम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. आज आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आज शेयर बाजार में बिल्कुल भी निवेश न करें, वरना इससे नुकसान हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं.
लव लाइफ आज वृषभ राशि वालों को लव लाइफ में धोखा मिल सकता है, इसलिए आज आप किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करें. जो लोग शादीशुदा हैं, आज उनका दिन मिला-जुला रहने वाला है. जो लोग सिंगल हैं, आज उनके विवाह की बातचीत आगे बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें-हर पाप से मुक्ति और 24 एकादशियों के बराबर फल…दान-पानी त्याग कर रखते हैं ये व्रत
चढ़ाएं इसकी मालाआज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 5 है. आज के दिन के वृषभ राशि के जातकों को संकटमोचन हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. पूजा के दौरान उन्हें तुलसी की माला भी अर्पण करें. इससे आपके के जीवन के सभी संकट दूर होंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshhomeVrishabh Rashi : लव लाइफ में मिलेगा धोखा, अपनाएं ये ट्रिक, बन जाएगी बिगड़ी बात