India tour of England: दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक नए कप्तान की तलाश है. टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की भी शुरुआत होगी. कप्तानी को लेकर कई दावेदार रेस में हैं. स्टाइलिश बल्लेबाज शुभमन गिल इसमें सबसे आगे हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम की भी चर्चा हो रही है.
बुमराह ने पर्थ में दिलाई थी जीत
नए कप्तान की घोषणा नहीं किए जाने के कारण इस बात पर बहस जारी है. इसमें पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की भी एंट्री हो गई है. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह के टीम में रहते हुए इस बात को लेकर बहस नहीं होनी चाहिए थी. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया को पर्थ में ऐतिहासिक जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें: विराट की कप्तानी में इन 13 खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू, कोई बना सुपरस्टार तो किसी का जल्दी कट गया पत्ता
मांजरेकर ने क्या लिखा?
मांजरेकर ने एक्स पर एक पोस्ट में उन रिपोर्टों के बीच पूरी चर्चा पर सवाल उठाया, जिसमें कहा जा रहा है कि शुभमन गिल कप्तान बनने वाले हैं. मांजरेकर ने पूछा, ”क्या बुमराह ने कहा है कि वह भारत की कप्तानी नहीं करेंगे? या क्या उन्होंने खुद को इंग्लैंड सीरीज से बाहर कर लिया है? तो फिर हम इस पर चर्चा क्यों कर रहे हैं कि भारत की कप्तानी कौन करेगा?.”
Has Bumrah said he won’t captain India? Or has he ruled himself out of the England series? Then why are we discussing who will captain India?
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 18, 2025
गिल पर उठ रहे सवाल
रिपोर्टों में गिल का नाम सबसे आगे आने पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं. विदेशों में गिल का रिकॉर्ड बहुत खराब है. उन्होंने बाउंसी पिचों और स्विंग वाले कंडीशन में रन बनाने में काफी परेशानी होती है. शुभमन ने अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 59 पारियों में उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. गिल के बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: DC vs GT: शुभमन गिल-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, ध्वस्त हो गया शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का महारिकॉर्ड
विदेश में सिर्फ 29.50 का औसत
देश और विदेश में गिल की बल्लेबाजी की बात करें तो आंकड़ों में काफी अंतर है. वह घरेलू मैदान पर 40 से ऊपर की औसत से रन बनाते हैं. उन्होंने 17 मैचों में 42.03 की औसत से 1177 रन बनाए हैं. विदेशों में उनका बल्ला खामोश हो जाता है. वह 13 टेस्ट में 649 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका औसत 29.50 का रहा है. देश में उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. विदेश में यह संख्या काफी कम है. वह 1 शतक और 2 अर्धशतक ही ठोक पाए हैं.