LSG vs SRH: आईपीएल 2025 में बाहर होने वाली टीमों में ऋषभ पंत एंड कंपनी भी शामिल हो चुकी है. पहले से बाहर हैदराबाद अपने साथ लखनऊ को भी ले डूबी. करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ को हैदराबाद से 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. संजीव गोयनका दुआएं करते दिखे लेकिन वो भी काम नहीं आई. लखनऊ की टीम के लिए हैदराबाद के विस्फोटक अभिषेक शर्मा काल साबित हुए, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज से मेजबानों पर फंदा कस दिया था.
लखनऊ की बैटिंग लड़खड़ाई
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने लखनऊ की पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने बेहतरीन शुरुआत की. मार्श और मारक्रम के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. मारक्रम ने 61 रन बनाए जबकि मार्श ने 65 रन की पारी खेली. अंत में आतिशी अंदाज में 45 रन ठोक टीम के स्कोर को 205 तक पहुंचाया.
अभिषेक बने काल
हैदराबाद की टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से जीत की नींव रख दी. उन्होंने ट्रेविस हेड की कमी खलने ही नहीं दी. अभिषेक ने महज 20 गेंद में 59 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 4 चौके जमाए. इसके बाद ईशान किशन (35), हेनरिक क्लासेन (47) और कामिंदु मेंडिस (32) ने शानदार पारियों को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें… LSG vs SRH: अपने साथ लखनऊ को भी ले डूबी हैदराबाद, हेड नहीं तो काल बने अभिषेक, गोयनका की दुआएं भी फेल
बाहर हुई लखनऊ
लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हैदराबाद पहले से ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी थी. अभी तक प्लेऑफ के लिए पंजाब किंग्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. चौथी टीम के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होनी है. दोनों ही टीमों के लिए बचे हुए मैच करो या मरो की स्थिति के समान होंगे.