Sports

IND-PAK मैच की ‘महाजंग’ का रोमांच या फिर Asia Cup 2025 तौबा? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, क्या है प्लान?



Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीने से चल रहे तनाव का असर भारत में भरपूर देखने को मिला. भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत की रूह कांप उठी. इस बीच खबरें उड़ीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले भी बंद करने का प्लान बना रहा है. जिसकी वजह से एशिया कप 2025 से भी तौबा करने को तैयार है. अब बीसीसीाई ने इस मुद्दे पर अपना बयान जारी किया, जिसमें बताया कि फिलहाल बीसीसीआई का फोकस इसपर नहीं है. 
22 अप्रैल को आतंकी हमला
22 अप्रैल वो तारीख जब भारतीय पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें 26 से ज्यादा लोगों की जान गई. यह हमला पाकिस्तान से जुड़ा बताया गया और भारत ने तगड़ा एक्शन लिया. भारतीय सेना ने 7 मई की रात पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मिट्टी में मिलाया तो पाकिस्तान तिलमिला गया. 8 मई को पाकिस्तान भारत पर हवाई हमले का प्रयास किया, लेकिन सेना ने उसके मिशन को असफल कर दिया. 
आईपीएल भी करना पड़ा था रद्द
पाकिस्तान के हवाई हमले के चलते 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया गया. पाकिस्तान की बीसीसीआई ने भी निंदा की और कहा कि वह देश के साथ हैं. इस बीच खबर आई कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच भी फैंस को नहीं देखने को मिलेगा. एशिया कप 2025 से भी भारत अपना नाम वापस ले लेगा. इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने अपना बयान जारी किया है. 
ये भी पढ़ें… VIDEO: ‘मैंने कहा था एक दिन बहुत मारूंगा…’ पिटे अर्शदीप लेकिन बेइज्जत हुए मोहम्मद रिजवान, वीडियो वायरल
क्या है बीसीसीआई का अपडेट? 
बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर अध्यक्ष देवजीत सैकिया के द्वारा जारी बयान में बताया गया, ‘आज सुबह से ही हमें कुछ ऐसी खबरें मिली हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो दोनों ही एसीसी के इवेंट हैं. ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं की है या कोई कदम नहीं उठाया है. एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है. इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली पुरुष और महिला दोनों ही सीरीज पर है.’
बयान में आगे लिखा गया, ‘एशिया कप मामला या एसीसी के किसी अन्य इवेंट से जुड़ा मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है. इसलिए उस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक हैं. यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई, जब भी एसीसी के किसी इवेंट पर कोई चर्चा होगी और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा, तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी.
 



Source link

You Missed

Scroll to Top