Maharajganj News: बेहद खास है महराजगंज का यह झूला पुल, इसे देखने के लिए रोजाना उमड़ती है भीड़

admin

मर्दों के लिए अधिक घातक है 5 घंटे से कम नींद! घट सकता टेस्टोस्टेरोन लेवल

Last Updated:May 19, 2025, 16:20 ISTMaharajganj News: महराजगंज जिला नेपाल सीमा से सटा है और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. नेपाल का झूला पुल पर्यटन स्थल बन चुका है, जहां लोग बिना शुल्क के घूम सकते हैं. सूर्यास्त के समय पुल का दृश्य मनमोहक …और पढ़ेंX

झूला पुल

महराजगंज: जब हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की तो यह जिला अपने खास प्राकृतिक सौंदर्य और भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है. हमारे पड़ोसी देश नेपाल के साथ महराजगंज जिला एक बड़ा सीमा साझा करता है. इसके साथ ही एक बड़ी संख्या में लोग महराजगंज जिले से पड़ोसी देश नेपाल से महराजगंज जिले में आते-जाते रहते हैं. एक बड़ी संख्या इन लोगों में खरीदारी करने वालों की होती है तो वहीं ज्यादातर लोग घूमने के लिए भी एक दूसरे देश में आते-जाते रहते हैं. महराजगंज जिले से भी बड़ी तादाद में लोग नेपाल घूमने के लिए जाते हैं, जिसके पीछे की वजह नेपाल का प्राकृतिक सौंदर्य और वहां की एक अलग संस्कृति भी है. इन दिनों महराजगंज जिले से बहुत से लोग नेपाल में बने झूला पुल को भी देखने के लिए जा रहे हैं.

झूला पुल घूमने के लिए नहीं लगता है कोई शुल्क

महराजगंज से थोड़ी ही दूरी पर नेपाल में बना यह पुल लोगों के आने जाने का सिर्फ एक जरिया ही नहीं बल्कि एक शानदार पर्यटन स्थल भी बन चुका है. नदी के ऊपर बने इस पूल को देखने के लिए रोजाना लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठा होती है. इस पूल पर चढ़ने के बाद नदी का जो प्राकृतिक सौंदर्य दिखाई देता है वह बहुत ही मनमोहक होता है जिसका आनंद उठाने के लिए लोग पुल पर घूमने के लिए जाते हैं. इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात है कि इस पर आने-जाने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है और बहुत ही आसानी से आप दो पहिया वाहन को लेकर पुल पर जा सकते हैं जो पर्यटकों के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो जाता है.

सूर्य की धीमी रोशनी झूला पुल को बनता है मनमोहक

एक बड़ी संख्या में लोग इस झूला पुल पर जा रहे हैं जिसको देखते हुए इसको लगातार विकसित किया जा रहा है जिससे इसे एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में से विकसित किया जा सके. झूला पुल के आखिरी छोर पर स्टीमर भी तैयार किया जा रहा है जिससे लोग यहां नदी में भी सैर कर सके और अपने पर्यटन को और भी आनंदमय बना सके. सुबह और शाम के समय में इस पुल पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. शाम के समय में जब सूर्य की रोशनी धीमी होने लगती है तो झूला पुल का नजारा बेहद ही शानदार होता है. ऐसे में लोग इस पूल के साथ फोटो भी निकलवाते हैं. फोटो की बात करें तो बीच पुल पर भी कुछ युवा पर्यटकों की फोटो को निकलते हैं और उन्हें इस पर्यटन को और भी यादगार बनाने का कार्य करते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबेहद खास है महराजगंज का यह झूला पुल, इसे देखने के लिए रोजाना उमड़ती है भीड़

Source link