Early Morning Drinks In Summer: गर्मी का मौसम आते ही शरीर में थकान, सुस्ती और डिहाइड्रेशन की परेशानी बढ़ने लगती है. तेज धूप और उमस भरे माहौल में बॉडी को हाइड्रेटेड और ऊर्जावान रखना बेहद जरूरी है. सुबह की शुरुआत अगर न्यूट्रीशनल और ताजगी देने वाले पेय पदार्थों से हो, तो दिनभर आप फ्रेश और एक्टिव रह सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन से 5 ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स के हैं, जो गर्मी में आपको थकान से बचाएंगे और शरीर को तंदुरुस्त रखेंगे.
1. नींबू और शहद का पानीसुबह उठकर एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पीना गर्मी में फायदेमंद है. नींबू विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है और शरीर को डिटॉक्स करता है. शहद एनर्जी देता है और डाइजेशन को बेहतर बनाता है. यह ड्रिंक शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ त्वचा को भी चमकदार बनाती है.
2. नारियल पानीनारियल पानी को कुदरत का सबसे बेहतरीन हाइड्रेटिंग ड्रिंक माना जाता है. इसमें नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स, पोटैशियम और मैग्नीशियम होते हैं, जो गर्मी में शरीर के इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को मेंटेन रखते हैं. सुबह नारियल पानी पीने से थकान दूर होती है और दिनभर ताजगी बनी रहती है.
3. पुदीने और खीरे का डिटॉक्स वाटरपुदीना और खीरा दोनों ही गर्मी में ठंडक देते हैं. एक जार पानी में खीरे के टुकड़े, पुदीने की पत्तियां और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर रातभर रखें. सुबह इसे छानकर पिएं. ये ड्रिंक शरीर को हाइड्रेट करती है, पाचन को सुधारती है और थकान को कम करती है.
4. छाछछाछ गर्मी में पेट को ठंडक देने और थकान मिटाने का पारंपरिक उपाय है. इसमें प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो डाइजेशन को दुरुस्त रखते हैं. सुबह एक गिलास छाछ में भुना जीरा और काला नमक डालकर पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है और गर्मी का असर कम होता है.
5. ग्रीन स्मूदीपालक, केला, सेब और दही से बनी ग्रीन स्मूदी सुबह के लिए हेल्दी ऑप्शन है. ये विटामिन, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर होती है, जो थकान को दूर रखती है और शरीर को ताकत देती है.इन हेल्दी ड्रिंक्स को अपनी सुबह की रूटीन में शामिल करें और गर्मी में भी तरोताजा रहें. पर्याप्त पानी पीना न भूलें और बैलेंस्ड डाइट लें, ताकि गर्मी का मौसम आपके लिए मुश्किल न बने.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.